Edited By Rohini Oberoi,Updated: 07 Sep, 2025 11:58 AM

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में एक बड़ा मोड़ आ गया है। रविवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बड़ा हमला किया है। इस हमले में रूसी सेना ने कीव स्थित मंत्री परिषद मंत्रालय की इमारत को निशाना बनाया जिस पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया...
इंटरनेशनल डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में एक बड़ा मोड़ आ गया है। रविवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बड़ा हमला किया है। इस हमले में रूसी सेना ने कीव स्थित मंत्री परिषद मंत्रालय की इमारत को निशाना बनाया जिस पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया। हमले के बाद इमारत में भीषण आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
हमले से दहला कीव
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्कों ने बताया कि हमले की शुरुआत शहर पर ड्रोन हमलों से हुई जिसके बाद मिसाइलों से इमारत को निशाना बनाया गया। इस इमारत में यूक्रेन के मंत्रियों के घर और कार्यालय दोनों हैं।

इस बीच पड़ोसी देश पोलैंड भी सतर्क हो गया है। पोलिश आर्म्ड फोर्सेज ने कहा है कि पश्चिमी यूक्रेन पर लगातार हवाई हमलों का खतरा मंडरा रहा है जिसके चलते पोलैंड ने अपनी हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने विमानों को सक्रिय कर दिया है।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता की खबरें चल रही थीं। फिलहाल रूस ने अभी तक इस हमले की कोई आधिकारिक जिम्मेदारी नहीं ली है।