Edited By Pardeep,Updated: 16 Nov, 2025 06:50 AM

पाकिस्तान की यात्रा के दौरान लापता हुई पंजाब की सिख महिला सरबजीत कौर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक कथित वीडियो में सरबजीत को पाकिस्तानी नागरिक नासिर हुसैन के साथ निकाह कबूल करते हुए देखा जा सकता है।
इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान की यात्रा के दौरान लापता हुई पंजाब की सिख महिला सरबजीत कौर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक कथित वीडियो में सरबजीत को पाकिस्तानी नागरिक नासिर हुसैन के साथ निकाह कबूल करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि सरबजीत ने पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपनाकर शादी कर ली है, जिसके बाद उन्होंने अपना नया नाम नूर हुसैन रख लिया है।
इस पूरे मामले ने भारत और विशेषकर सिख संगठनों में काफी नाराज़गी पैदा कर दी है। धार्मिक संगठनों ने इसे बेहद संवेदनशील मामला बताया है और मांग की है कि इस घटना की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि आखिर किस परिस्थिति में सरबजीत पाकिस्तान में लापता हुईं और यह शादी कैसे हुई।
कौन हैं सरबजीत कौर? कैसे हुईं लापता?
सरबजीत कौर पंजाब के कपूरथला जिले के अमनीपुर गांव की रहने वाली हैं। वह 4 नवंबर को 1,900 से अधिक सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पाकिस्तान गई थीं। जत्था अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान गया था और लगभग 10 दिन वहां रहा। जब जत्था गुरुवार को भारत वापस लौटा, तो यह पता चला कि सरबजीत कौर वापस नहीं आईं। इसके बाद पंजाब पुलिस ने लापता होने की जांच शुरू की। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार सरबजीत 50 वर्ष की हैं। उनके दो बेटे हैं। वह कई साल पहले अपने पति से अलग हो चुकी थीं।
धर्म परिवर्तन और निकाह का दावा कैसे सामने आया?
सोशल मीडिया पर पहले निकाहनामा, पासपोर्ट की कॉपी और अन्य दस्तावेज सामने आए थे, जिनमें दावा किया गया था कि सरबजीत ने इस्लाम कुबूल कर लिया है और पाकिस्तान के शेखपुरा जिले के नासिर हुसैन से शादी कर ली है। अब सामने आए वीडियो ने इस दावे की पुष्टि कर दी है। वीडियो में सरबजीत को (जो अब नूर कहलाई जाती हैं) पाकिस्तानी काज़ी के सामने निकाह कबूल करते देखा गया है।
नासिर हुसैन कौन है?
नासिर हुसैन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखपुरा का निवासी बताया जा रहा है। दावा है कि वह पिछले कुछ समय से सरबजीत के संपर्क में था। कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की बातचीत शुरू हुई थी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।