Edited By Tanuja,Updated: 18 Dec, 2025 06:58 PM

पाकिस्तान में राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तहत पहले तीन दिनों में पांच साल से कम उम्र के 3.7 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। कड़ी सुरक्षा के बावजूद खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो टीमों पर हमले हुए, जिनमें चार लोगों की मौत हो गई।
Islamabad: पाकिस्तान में चल रहे राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत पहले तीन दिनों में पांच वर्ष से कम आयु के 3.7 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा चुकी है। यह जानकारी नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (NEOC) ने बृहस्पतिवार को दी। एनईओसी के अनुसार, अब तक पंजाब में 2.08 करोड़, सिंध में 74 लाख, खैबर पख्तूनख्वा में 61 लाख, बलूचिस्तान में 21 लाख, इस्लामाबाद में 4.17 लाख, गिलगित-बाल्टिस्तान में 2.56 लाख और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में 6.89 लाख बच्चों को पोलियो की दवा दी जा चुकी है।
हालांकि, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अभियान के पहले ही दिन खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर और लक्की मरवत जिलों में अज्ञात बंदूकधारियों ने पोलियो टीमों को निशाना बनाया। इन हमलों में दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जो पोलियो टीमों की सुरक्षा में तैनात थे। एनईओसी ने बताया कि इस अभियान में 4 लाख से अधिक पोलियो कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिला रहे हैं।
संस्था ने जोर देकर कहा कि अभिभावकों और समुदाय की भागीदारी के बिना पोलियो अभियान की सफलता संभव नहीं है। यह सप्ताहभर चलने वाला अभियान 15 दिसंबर से शुरू हुआ है, जिसका लक्ष्य पांच वर्ष से कम उम्र के 4.5 करोड़ बच्चों का टीकाकरण करना है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान दुनिया के वे दो अंतिम देश हैं, जहां पोलियो अभी भी स्थानिक बीमारी बना हुआ है। इस वर्ष पाकिस्तान में अब तक 30 पोलियो मामले सामने आ चुके हैं।