पाक PM शहबाज शरीफ अमेरिका में ट्रंप से करेंगे मुलाकात! साथ होंगे पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 03:42 PM

pak pm shahbaz sharif will meet trump in america

2025 साल के अंत में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का अहम सत्र होने जा रहा है, जिसमें दुनियाभर के नेता भाग लेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका जाएंगे और इस दौरान संभावना है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से...

नेशनल डेस्क : 2025 साल के अंत में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का अहम सत्र होने जा रहा है, जिसमें दुनियाभर के नेता भाग लेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका जाएंगे और इस दौरान संभावना है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात 25 सितंबर को होगी और यह बैठक UNGA सत्र से अलग आयोजित होगी। शहबाज शरीफ के साथ पाकिस्तानी आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी मौजूद रहेंगे।

बैठक में मुख्य चर्चा के मुद्दे

इस बैठक में पाकिस्तान की बाढ़, कतर पर इजरायली हमलों के प्रभाव और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

भारत की ओर से प्रतिनिधित्व

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UNGA बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे और वह 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे। जुलाई में जारी वक्ताओं की सूची में पीएम मोदी का नाम शामिल था और वह 26 सितंबर को भाषण देने वाले थे, लेकिन अब विदेश मंत्री जयशंकर उनकी जगह लेंगे।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी अदालत से तगड़ा झटका, सुना दिया ये बड़ा फैसला

बैठक की तारीख और कार्यक्रम

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू हुआ। उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। पहले वक्ता के तौर पर ब्राजील और इसके बाद अमेरिका महासभा को संबोधित करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को महासभा के पोडियम से वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे। चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इजरायल के राष्ट्राध्यक्ष 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देंगे। सत्र 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बैठक के साथ शुरू होगा।

यह भी पढ़ें - No Handshake Controversy: सामने आया ICC का बड़ा फैसला, उड़ गई पाकिस्तान की नींद

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!