Edited By Pardeep,Updated: 23 Sep, 2025 10:02 PM

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले की दश्त तहसील के स्पेजंद कस्बे के पास मंगलवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसके कारण ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कई यात्री घायल...
इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले की दश्त तहसील के स्पेजंद कस्बे के पास मंगलवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसके कारण ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं और कुछ लोग अभी भी ट्रेन के अंदर फंसे हुए हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव और राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल घटनास्थल पर मौजूद हैं और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। रेलवे कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर पटरी को साफ करने और ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं।
यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब ट्रेन स्पेजंद के पास से गुजर रही थी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि रेलवे ट्रैक का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई और वे इधर-उधर भागते नजर आए।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक घायल बच्चे को संयुक्त सैन्य अस्पताल में ले जाया गया है। यह घटना उसी क्षेत्र में हुई है जहां कुछ घंटे पहले सुरक्षा बलों द्वारा रेलवे ट्रैक साफ करने के अभियान के दौरान विस्फोटकों से हमला हुआ था। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं।
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पेशावर से क्वेटा जा रही थी, जिसमें करीब 270 यात्री सवार थे। बलूचिस्तान में बीएलए (बलूच लिबरेशन आर्मी) जैसे अलगाववादी और आतंकवादी समूह सक्रिय हैं, जो अक्सर सुरक्षा बलों और रणनीतिक स्थानों पर हमले करते रहते हैं। इससे पहले भी इस क्षेत्र में सैनिकों और रेलवे कर्मियों पर कई हमले हो चुके हैं, जिनमें कई सैनिक शहीद हो चुके हैं।
इस घटना से पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। स्थानीय प्रशासन और सेना ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और आतंकवादियों को काबू में करने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही है।