जंगल में क्रैश विमान जलकर खाक, सवार सभी लोग मारे जाने की आशंका (Video)
Edited By Tanuja,Updated: 28 Oct, 2025 02:54 PM

केन्या के क्वाले काउंटी में मंगलवार सुबह Diani से Maasai Mara जा रहे एक छोटे विमान (पंजीकरण 5Y-CCA) के क्रैश होने से 12 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। विमान पहाड़ी-जंगली इलाके में दुर्घटित हुआ। स्थानीय अधिकारी एवं केन्या सिविल एविएशन...
International Desk: केन्या के तटीय क्षेत्र क्वाले में मंगलवार तड़के एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विमान मासाई मारा राष्ट्रीय रिजर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल जाते समय हादसे का शिकार हुआ।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई। क्वाले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि दुर्घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी। केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि विमान में 12 लोग सवार थे और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।