पाकिस्तान में भारतीय सिख परिवार को लूटने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Edited By Updated: 04 Dec, 2023 06:36 PM

police arrest ringleader of gang which robbed indian sikh family in pakistan

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में पुलिस की वर्दी पहने लुटेरों द्वारा एक भारतीय सिख परिवार के साथ लूटपाट के मामले में पुलिस...

इंटरनेशनल डेस्कः  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में पुलिस की वर्दी पहने लुटेरों द्वारा एक भारतीय सिख परिवार के साथ लूटपाट के मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। एक मीडिया में प्रकाशित खबर में सोमवार को यह जानकारी दी गई। पिछले सप्ताह लुटेरों ने सिख परिवार से आभूषणों के अलावा 2,50,000 भारतीय रुपये और 1,50,000 पाकिस्तानी रुपए लूट लिए थे।

 

कंवल जीत सिंह और उनके परिवार के सदस्य गुरु नानक देव की जयंती उत्सव में शामिल होने के लिए भारत से यहां पहुंचे थे। सिख परिवार 29 नवंबर को खरीदारी के लिए लाहौर के गुलबर्ग इलाके में लिबर्टी मार्केट गया था। उस वक्त उन्हें सुरक्षा मंजूरी के नाम पर पुलिस के भेष में लुटेरों ने रोका और आभूषणों के अलावा 250,000 भारतीय रुपये और 150,000 पाकिस्तानी रुपए लूट लिए। ‘डॉन' अखबार की खबर के मुताबिक, सोमवार को पुलिस ने दावा किया कि गिरोह के सरगना अहमद रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर में कहा गया है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

 

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने भी तीर्थयात्रा पर आए सिख परिवार के साथ लूटपाट की घटना पर संज्ञान लिया और लाहौर पुलिस के प्रमुख से रिपोर्ट देने को कहा है। नकवी ने दोषियों को 48 घंटे के भीतर न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान करते हुए कहा कि गुलबर्ग जैसे इलाके में एक सिख परिवार को लूटना सुरक्षा में गंभीर चूक है। गुरु नानक देव की जयंती उत्सव को लेकर 2,500 से अधिक भारतीय सिख अभी पाकिस्तान में हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!