Edited By Tanuja,Updated: 15 Sep, 2021 02:15 PM

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में 18 सितंबर शनिवार को होने वाली दक्षिणपंथी रैली से पहले US कैपिटल के चारों तरफ बाड़ लगाई जाएगी ...
वाशिंगटन: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में 18 सितंबर शनिवार को होने वाली दक्षिणपंथी रैली से पहले US कैपिटल के चारों तरफ बाड़ लगाई जाएगी । सिन्हुआ एजेंसी ने कैपिटल पुलिस प्रमुख थॉमस मंगर के हवाले से कहा, "ये बाड़ एक या दो दिन पहले और बढ़ा दी जाएगी और अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द इसे कम कर दिया जाएगा। शनिवार की रैली होने वाली इस रैली का शीर्षक 'जस्टिस फॉर जेज' रखा गया है।
रैली का उद्देश्य 6 जनवरी के कैपिटल हमले के मद्देनजर सैकड़ों दंगाइयों की गिरफ्तारी का विरोध करना है। इससे पहले सोमवार को कैपिटल पुलिस अधिकारियों ने डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी मुख्यालय के बाहर एक संगीन और एक हथियार रखने के आरोप में एक 44 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो कैपिटल बिल्डिंग के दक्षिण में स्थित है।