Sri Lanka Blasts: जानकारी के बावजूद खुफिया विभाग क्यों रहा नाकाम, होगी जांच

Edited By Updated: 22 Apr, 2019 01:22 PM

possible intelligence failures to be examined in sri lanka blasts

श्रीलंका पुलिस ने सोमवार को कहा कि वह ईस्टर के दिन हुए 8 सीरियल बम विस्फोटों के संबंध में खुफिया विभाग की असफलता की जांच करेगी। जांच की जाएगी कि...

कोलंबोः श्रीलंका पुलिस ने सोमवार को कहा कि वह ईस्टर के दिन हुए 8 सीरियल बम विस्फोटों के संबंध में खुफिया विभाग की असफलता की जांच करेगी। जांच की जाएगी कि खुफिया विभाग इन हमलों की साजिश का पता लगाने और इनके संबंध में चेतावनी जारी करने में असफल कैसे रहा।

पुलिस प्रवक्ता रुवान गुणशेखर ने बताया कि श्रीलंका के विभिन्न गिरजाघरों और लक्जरी होटलों में रविवार, ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों में अभी तक 290 लोगों की मौत हुई है जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हैं। देश में एक दशक पहले खत्म हुए गृह युद्ध के बाद यह सबसे हिंसक घटना है। सरकार के दो मंत्रियों ने भी खुफिया विभाग की असफलता का जिक्र किया।

मंत्री हरिन फर्नांडो ने ट्वीट किया, ‘‘खुफिया विभाग के कुछ अधिकारियों को घटना की जानकारी थी। ऐसे में कार्रवाई में देरी हुई। चेतावनी को नजरअंदाज क्यों किया गया, इसपर गंभीर कार्रवाई की जरूरत है।'' मंत्री ने कहा कि उनके पिता ने हमलों की आशंका के बारे में सुना था और उन्हें लोकप्रिय गिरजाघरों में जाने से मना किया था।

वहीं राष्ट्रीय एकीकरण मंत्री मानो गणेशन ने कहा कि उनके मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारियों को चेतावनी मिली थी कि दो आत्मघाती हमलावर नेताओं को निशाना बना सकते हैं। गुणशेखर ने कहा कि हमलों की जांच कर रहा आपराधिक जांच विभाग इस मामले की भी जांच करेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!