एफबीआई ने बाइडन के घर की तलाशी ली

Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Feb, 2023 10:21 PM

pti international story

वाशिंगटन, एक फरवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति के निजी वकील ने कहा कि एफबीआई ने गोपनीय दस्तावेजों से संबंधित अपनी जांच के तहत बुधवार को जो. बाइडन के रेहोबोथ बीच, डेलवेयर स्थित घर की तलाशी ली।

वाशिंगटन, एक फरवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति के निजी वकील ने कहा कि एफबीआई ने गोपनीय दस्तावेजों से संबंधित अपनी जांच के तहत बुधवार को जो. बाइडन के रेहोबोथ बीच, डेलवेयर स्थित घर की तलाशी ली।

यह तलाशी 20 जनवरी को उनके विलमिंगटन, डेलवेयर आवास की 13 घंटे तक हुई छानबीन के बाद ली गई। पहले की तलाशी में राष्ट्रपति के आवास से कुछ अतिरिक्त गोपनीय दस्तावेज मिले थे।

बाइडन के वकील बॉब बौएर ने कहा कि राष्ट्रपति ने जांच के तहत स्वेच्छा से न्याय विभाग को अपने आवासों की तलाशी लेने को कहा है।

बाइडन के आवास और कार्यालय से कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि यह उस समय के हैं जब बाइडन उपराष्ट्रपति थे।

एपी
नेत्रपाल पवनेश पवनेश 0102 2220 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!