Canada Firing: गोलियों की गूंज से दहला कनाडा, इस Punjabi Singer पर हुआ हमला, गैंगस्टर ने किया बड़ा दावा

Edited By Updated: 22 Oct, 2025 09:18 AM

punjabi singer teji kahlon shot in canada godara gang issues open threat

कनाडा अब भारत के तमाम बड़े गैंगस्टर और अपराधियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बन चुका है जहां से वे बेखौफ होकर अपना गोरखधंधा (Illegal Activities) चला रहे हैं। एक बार फिर कनाडा में भारतीय मूल के गैंगस्टरों के बीच खूनी गैंगवार का संकेत मिला है। फायरिंग...

इंटरनेशनल डेस्क। कनाडा अब भारत के तमाम बड़े गैंगस्टर और अपराधियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बन चुका है जहां से वे बेखौफ होकर अपना गोरखधंधा (Illegal Activities) चला रहे हैं। एक बार फिर कनाडा में भारतीय मूल के गैंगस्टरों के बीच खूनी गैंगवार का संकेत मिला है। ताजा घटना में, पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर हमला हुआ है जिसकी जिम्मेदारी कुख्यात रोहित गोदारा गैंग ने ली है। यह हमला कनाडा में बढ़ते संगठित अपराध और गैंगस्टरों की खुली चुनौती को दर्शाता है।फायरिंग की एक और घटना के बाद गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर सरेआम इसकी जिम्मेदारी लेते हुए एक धमकी भरा पोस्ट किया है। इससे पहले इस क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से भी कई बार फायरिंग की जा चुकी है।

सोशल मीडिया पर गद्दारी का हिसाब

फायरिंग की इस घटना की जानकारी गोदारा गैंग ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। महेन्दर_सरण_दिलाना, राहुल_रिनाउ और विक्की_फलवान नामक हैंडल से किए गए इस पोस्ट में गैंग ने तेजी कहलों नामक व्यक्ति पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है।

गोदारा गैंग के पोस्ट की मुख्य बातें

गैंग ने स्वीकार किया कि कनाडा में तेजी कहलों पर जो गोलीबारी हुई है वह उन्होंने करवाई है। उन्होंने यह भी बताया कि कहलों के पेट में गोलियां लगी हैं और चेतावनी दी है कि "अगर इससे इसको समझ आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे!"

PunjabKesari

गैंग ने कहा कि तेजी कहलों उनके दुश्मनों को पैसा (Financial Support) और हथियार (Weapon) सप्लाई करता था। इसके अलावा वह कनाडा में उनके गुर्गों की मुखबिरी करता था और उन पर हमले की योजना बनाता था।

पोस्ट में खुली धमकी दी गई है कि "हमारे भाईयों की तरफ देखना तो दूर की बात अगर कोई सोचेगा भी तो वो हाल करेंगे जो इतिहास के पन्नों में गूंजेगा!"

बिल्डरों, व्यापारियों को चेतावनी

गोदारा गैंग ने इस पोस्ट में स्पष्ट चेतावनी जारी करते हुए बिल्डरों, व्यापारियों, हवाला व्यापारियों और आम लोगों को तेजी कहलों को किसी भी तरह की मदद न करने को कहा है।

गैंग ने लिखा, "अगर किसी ने इस गद्दार को फाइनेंशियल सपोर्ट की और हमें पता लग गया तो उसके घर परिवार तक को नहीं बख्शा जाएगा! उसका विनाश ही कर देंगे!"

पोस्ट का अंत धमकी भरे शब्दों से होता है: "अभी तो शुरूआत हुई है! आगे-आगे देखो होता है क्या!"

कनाडा में लगातार हो रही गैंगवार की ये घटनाएं न केवल स्थानीय भारतीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गई हैं बल्कि भारतीय एजेंसियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती पेश कर रही हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!