Edited By Tanuja,Updated: 03 Sep, 2025 12:56 PM

चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित सैन्य परेड के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने द्विपक्षीय बातचीत की। दोनों नेताओं की मुलाकात दिया...
Bejing: चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित सैन्य परेड के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने द्विपक्षीय बातचीत की। दोनों नेताओं की मुलाकात दिया ओयुताई स्टेट गेस्ट हाउस में हुई। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जापान की हार की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुई थी। बीजिंग के तियानआनमेन चौक पर हुए इस आयोजन में पुतिन, किम जोंग उन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको भी मौजूद थे।
क्रेमलिन के अनुसार, पुतिन और किम औपचारिक स्वागत समारोह से बातचीत स्थल तक एक ही कार में गए। यह दोनों नेताओं की नज़दीकी दिखाता है। बातचीत की शुरुआत में पुतिन ने कहा कि रूस की कुर्स्क सीमा पर यूक्रेन के हमले को रोकने में उत्तर कोरिया के सैनिकों ने बहादुरी से रूस का साथ दिया।
दक्षिण कोरिया के आकलन के अनुसार, पिछले साल से अब तक 15,000 उत्तर कोरियाई सैनिक रूस भेजे जा चुके हैं। किम जोंग उन ने कहा कि रूस की मदद करना उत्तर कोरिया का “भाईचारे का कर्तव्य” है। यह मुलाकात न सिर्फ रूस और उत्तर कोरिया की दोस्ती को मजबूत दिखाती है, बल्कि चीन के समर्थन के साथ अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए सीधा संदेश भी मानी जा रही है।