रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दो शहरों की घेराबंदी की, कहा- सरेंडर कर दो वर्ना...

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 02:34 PM

putin claims russian troops have surrounded 2 ukrainian cities

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि उनकी सेना ने यूक्रेन के दो प्रमुख शहरों पोक्रोवस्क और कुपियांस्क को घेर लिया है और यूक्रेनी सैनिकों से आत्मसमर्पण की मांग की है। जबकि यूक्रेनी सेना और अमेरिकी थिंक टैंक ‘इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ...

International Desk: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को दावा किया कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दो प्रमुख पूर्वी शहरों में यूक्रेनी सेना को घेर लिया है और उनसे आत्मसमर्पण करने को कहा है, वहीं यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने पुतिन के इस दावे का खंडन किया है। पुतिन ने मॉस्को के एक सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों के साथ बातचीत में कहा कि रूसी सैनिक यूक्रेन और पश्चिमी देशों के पत्रकारों के लिए सुरक्षित गलियारे खोलने के लिए तैयार है ताकि वे ‘‘अपनी आंखों से देख सकें कि क्या हो रहा है।'' रूसी राष्ट्रपति ने दावा किया कि पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के एक प्रमुख गढ़ पोक्रोवस्क और उत्तर-पूर्वी खार्किव क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण रेल जंक्शन कुपियांस्क में यूक्रेनी सैनिकों को घेर लिया गया है।

 

वहीं पुतिन के दावों से ठीक उलट यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने कहा कि कुपियांस्क को घेर लिए जाने के दावे "मनगढ़ंत और काल्पनिक" हैं। यूक्रेन की पूर्वी सेना के प्रवक्ता ह्रीहोरी शापोवाल ने  कहा कि पोक्रोवस्क में हालात ‘‘कठिन लेकिन नियंत्रण में हैं।'' पोक्रोवस्क की रक्षा कर रही यूक्रेनी सेना की ‘7वीं रैपिड रिएक्शन कोर' ने कहा है कि रूस ने शहर को घेरने के लिए लगभग 11,000 सैनिकों को तैनात किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उसने स्वीकार किया कि कुछ रूसी सैन्य इकाइयां पोक्रोवस्क में घुसपैठ करने में कामयाब रही हैं। पुतिन ने बुधवार को संकेत दिया कि रूस दोनों शहरों में मौजूद यूक्रेनी सैनिकों के आत्मसमर्पण के बदले कोई समझौता करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि इन इलाकों का दौरा करने से पत्रकारों को ‘‘घेरे गए यूक्रेनी सैनिकों की स्थिति का पता चल सकेगा और यूक्रेन का राजनीतिक नेतृत्व अपने नागरिकों के भविष्य के बारे में उचित निर्णय ले सकेगा।'' वाशिंगटन के एक थिंक टैंक ‘इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर' ने मंगलवार देर रात कहा कि रूसी सेना पोक्रोवस्क क्षेत्र में आगे बढ़ गई है लेकिन पोक्रोवस्क शहर के भीतर किसी भी मोर्चे पर उनका नियंत्रण नहीं है। कुपियांस्क की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, यूक्रेन के संयुक्त बल कार्यबल के प्रवक्ता विक्टर त्रेहुबोव ने कहा कि पुतिन का दावा जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!