Edited By Pardeep,Updated: 28 Jun, 2025 05:37 AM

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भारी प्री-मानसून बारिश के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को शिन्हुआ को दी।
इस्लामाबादः पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भारी प्री-मानसून बारिश के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को शिन्हुआ को दी।
इससे पहले आज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने देश के प्रमुख भागों में व्यापक बारिश और तूफान आने की संभावना पर मौसम संबंधी चेतावनी जारी की थी।
एजेंसी ने आम लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने, बिजली के खंभों और कमजोर अवसंरचना से दूर रहने की सलाह दी है तथा स्थानीय प्रशासन को संभावित नुकसान को न्यूनतम करने के लिए पूर्व-निवारक उपाय सुनिश्चित करने और आकस्मिक योजनाओं को सक्रिय करने का निर्देश दिया है।