Havoc Of Flood: इस देश में आफत की बारिश! 30 की मौत, बह गईं कारें, घरों में घुसा पानी, सैंकड़ों लोग हुए बेघर

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 09:43 AM

rain wreaked havoc in beijing 30 dead

चीन की राजधानी बीजिंग और उसके उत्तरी बाहरी इलाकों में पिछले कई दिनों से जारी भारी मानसूनी बारिश ने भयंकर तबाही मचा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस आपदा में अब तक कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80,000 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर...

इंटरनेशनल डेस्क। चीन की राजधानी बीजिंग और उसके उत्तरी बाहरी इलाकों में पिछले कई दिनों से जारी भारी मानसूनी बारिश ने भयंकर तबाही मचा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस आपदा में अब तक कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80,000 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। दर्जनों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और 136 गांवों में बिजली गुल हो गई है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

PunjabKesari

मृतकों की संख्या बढ़ी, लापता लोगों की तलाश जारी

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि बीजिंग के सबसे ज़्यादा प्रभावित मियुन जिले में 28 और यानकिंग में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। चीनी राजधानी में रात भर मूसलाधार बारिश हुई। सोमवार को आई खबरों में बताया गया था कि भारी बारिश और बाढ़ में 4 लोगों की मौत हुई थी जबकि 8 अन्य अभी भी लापता थे। ये पीड़ित हेबेई प्रांत में हुए भूस्खलन में फंस गए थे। इससे तूफान से मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 34 हो गई है।

PunjabKesari

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों को लापता लोगों की तलाश और बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने, विस्थापित लोगों को उचित रूप से बसाने और हताहतों की संख्या कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है।

PunjabKesari

निचले इलाकों से लोगों का पलायन और चेतावनी

बीजिंग के बाहरी जिलों और पड़ोसी शहर तियानजिन से 40,000 से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है। अधिकारियों ने बीजिंग के ग्रामीण मियुन जिले में एक जलाशय से पानी छोड़ा जो 1959 में इसके निर्माण के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर था। अधिकारियों ने लोगों को नदियों के निचले इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है क्योंकि उनका जलस्तर लगातार बढ़ रहा था और भारी बारिश का अनुमान था।

PunjabKesari

बह गईं कारें, घरों में घुसा पानी

लुआनपिंग काउंटी की सीमा से लगे मियुन जिले में भारी बाढ़ के कारण कारें बह गईं और बिजली के खंभे गिर गए। रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री ली कियांग ने सोमवार को कहा कि मियुन में भारी बारिश और बाढ़ के कारण गंभीर जनहानि हुई है और उन्होंने बचाव कार्यों में तेजी लाने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें: मैनहट्टन में अंधाधुंध गोलीबारी: 4 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली, Video आई सामने

मध्य बीजिंग से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित ताइशीतुन शहर में भी हालात बदतर हैं। उखड़े हुए पेड़ों के ढेर लगे हैं और सड़कें पानी से लबालब थीं जबकि दीवारों पर ऊपर तक कीचड़ जमा हो गया था। एक स्थानीय निवासी झुआंग झेलिन ने बताया कि बाढ़ इतनी अचानक और तेजी से आई कि देखते ही देखते पूरी जगह पानी से भर गई।

PunjabKesari

बीजिंग में उच्च-स्तरीय अलर्ट जारी

बीजिंग के अधिकारियों ने सोमवार रात 8 बजे एक उच्च-स्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की है जिसमें लोगों को घरों के अंदर रहने, स्कूलों को बंद करने, निर्माण कार्य स्थगित करने और बाहरी पर्यटन व अन्य गतिविधियों को तब तक रोकने का आदेश दिया गया है जब तक कि यह प्रतिक्रिया वापस नहीं ले ली जाती।

यह भी पढ़ें: Nimisha Priya Case: भारतीय नर्स निमिशा प्रिया को मिली नई ज़िंदगी, टली मौत की सज़ा, जानें कैसे भारत के प्रयासों ने दिलाई जीत

आज बीजिंग में सबसे तेज़ बारिश होने की उम्मीद थी कुछ इलाकों में 30 सेंटीमीटर तक बारिश का अनुमान है। सीसीटीवी ने बताया कि बीजिंग के जिलों से 30,000 से ज़्यादा लोगों को निकाला गया जिनमें मियुन से लगभग 6,400 लोग शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार तियानजिन शहर के अंतर्गत पास के जिझोउ जिले से 10,000 और लोगों को निकाला गया है।

केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा कि उसने हेबेई को 50 मिलियन युआन (लगभग 7 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की सहायता भेजी है और प्रभावित शहरों जिनमें चेंगदे, बाओडिंग और झांगजियाकौ शामिल हैं की मदद के लिए आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं की एक उच्च-स्तरीय टीम भेजी है। यह याद दिला दें कि बीजिंग और हेबेई को 2023 में भी भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा था।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!