7 साल बाद Saudi-US रिश्तों में गर्माहटः ट्रंप से मिले प्रिंस सलमान, निवेश और रक्षा सौदे में की Shocking डील (Video)

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 11:23 AM

saudi crown prince mbs confirms 600bn us investment will grow to 1 trillion

सऊदी क्राउन प्रिंस MBS ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात कर अमेरिका में निवेश बढ़ाकर 1 ट्रिलियन डॉलर करने की घोषणा की। ट्रंप ने खशोगी हत्या में MBS की संलिप्तता संबंधी अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट को खारिज किया। दोनों देशों ने F-35 और 300 टैंकों सहित कई...

Wahington: व्हाइट हाउस में सात साल बाद हुए ऐतिहासिक अमेरिकी-सऊदी शिखर संवाद में रिश्तों की गर्माहट खुलकर दिखी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) की मुलाकात न सिर्फ विशाल आर्थिक सौदों तक सीमित रही, बल्कि खशोगी हत्या विवाद पर भी ट्रंप ने खुलकर सऊदी नेतृत्व का बचाव किया। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में घोषणा की कि सऊदी निवेश प्रतिबद्धता को 600 अरब डॉलर से बढ़ाकर लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर किया जाएगा।

 

यह निवेश तकनीक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, एडवांस्ड मटीरियल, इंफ्रास्ट्रक्चर, रक्षा खरीद, न्यूक्लियर एनर्जी और क्रिटिकल मिनरल्स जैसे क्षेत्रों में केंद्रित होगा। बैठक में 300 अमेरिकी टैंकों और संभावित F-35 लड़ाकू विमानों की खरीद सहित कई बड़े रक्षा समझौते भी साइन किए गए।ट्रंप ने क्राउन प्रिंस का सैन्य सम्मान के साथ स्वागत किया और उन्हें “पश्चिम एशिया के भविष्य को दिशा देने वाला अहम नेता” बताया।

 

खशोगी हत्या पर ट्रंप का  बड़ा बयान
ट्रंप ने 2018 में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में MBS की भूमिका संबंधी अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया।ट्रंप ने कहा-“ऐसी चीजें हो जाती हैं… लेकिन क्राउन प्रिंस को इसके बारे में कुछ पता नहीं था। हमारे मेहमान को शर्मिंदा न करें।”अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पहले दावा किया था कि हत्या की मंजूरी क्राउन प्रिंस ने दी थी, पर ट्रंप ने इसे नकारते हुए खशोगी को “बेहद विवादित व्यक्ति” बताया।क्राउन प्रिंस मोहम्मद ने फिर दोहराया कि उन्हें हत्या की कोई जानकारी नहीं थी और सऊदी अरब ने जांच में “सभी सही कदम” उठाए।

 

पश्चिम एशिया में स्थिरता पर चर्चा
दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में स्थिरता, ईरान की चुनौतियों और सऊदी-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने पर भी बातचीत की। सऊदी पक्ष ने संकेत दिया कि इस्राइल से संभावित सामान्यीकरण दो-राष्ट्र समाधान में प्रगति पर निर्भर करेगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ डिनर व्हाइट हाउस डिनर में दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के प्रमुख शामिल हुए। ट्रंप ने सऊदी अरब को “प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी” का दर्जा देने की घोषणा कर दी।यह संकेत देता है कि दोनों देशों के रणनीतिक संबंध अब और मजबूत होंगे।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!