Edited By Anu Malhotra,Updated: 26 Jan, 2023 11:22 AM

अमेरिका की एक टीचर का अपने स्टूडेंट के साथ बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता जो शिक्षा के आधार से जुड़ा होता है वहीं एक टीचर ने अपनी सेक्सुअल डिजायर पूरी करने के लिए स्टूडेंट को अपनी हवस का शिकार बना लिया। अपनी इस इच्छा...
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका की एक टीचर का अपने स्टूडेंट के साथ बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता जो शिक्षा के आधार से जुड़ा होता है वहीं एक टीचर ने अपनी सेक्सुअल डिजायर पूरी करने के लिए स्टूडेंट को अपनी हवस का शिकार बना लिया। अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए टीचर ने स्टूडेंट को अच्छे नंबरों का लालच भी दिया।
दरअसल, मिसौरी में 26 वर्षीय शिक्षक लीना स्टीवर्ट ने अपनी क्लास के एक स्टूडेंट के साथ रेप किया जिसके आरोप में उसे गिरफ्तार भी किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने स्टूडेंट अच्छे नंबर से पास करने के लालच दे कर उसके साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाए। वहीं इस पर स्टूडेंट ने दावा किया कि उसे डर था कि अगर उसने टीचर की बात नहीं मानी तो वह उसे फेल कर देगी।
बता दें कि यह मामला अक्तूबर का है। स्कूल प्रशासन को जब इसके बारे में पता चला तो टीचर को लीव पर भेज दिया और वहीं प्रशासन ने कहा कि हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी।