Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Apr, 2023 02:27 AM

मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी ने शनिवार को करीब एक दशक बाद काहिरा के दौरे पर आये सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद के साथ द्विपक्षीय संबंधो पर चर्चा की।
नेशनल डेस्क : मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी ने शनिवार को करीब एक दशक बाद काहिरा के दौरे पर आये सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद के साथ द्विपक्षीय संबंधो पर चर्चा की। मिस्र के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अबू जैद ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं और उन्हें आगे बढ़ा देने के उपायों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि एक व्यापक राजनीतिक समझौता हासिल करने से सीरिया के मामलों में विदेशी हस्तक्षेप समाप्त होगा, सीरिया की पूर्ण सुरक्षा और स्थिरता की बहाली की गारंटी मिलेगी, इसकी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा होगी, इसके लोगों के संसाधनों की रक्षा होगी और सभी प्रकार के आतंकवाद को खत्म किया जा सकेगा।