plane crash: भयानक विमान हादसा: ट्रकों पर गिरा प्लेन, इतने लोगों की मौत, चारों ओर धुएं और आग का कहर

Edited By Updated: 13 Oct, 2025 08:32 AM

texas  plane crash  flight crashed  plane parked trucks  plane crash truck

रविवार दोपहर टेक्सास के फोर्ट वर्थ इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक छोटा विमान अचानक उड़ान के दौरान संतुलन खो बैठा और सीधे खड़े ट्रकों पर आ गिरा। देखते ही देखते विमान और ट्रक दोनों धधकने लगे, जिससे आसमान में काले धुएं का गुबार फैल...

टेक्सास, अमेरिका:  रविवार दोपहर टेक्सास के फोर्ट वर्थ इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक छोटा विमान अचानक उड़ान के दौरान संतुलन खो बैठा और सीधे खड़े ट्रकों पर आ गिरा। देखते ही देखते विमान और ट्रक दोनों धधकने लगे, जिससे आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया। इस हादसे में विमान में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसपास खड़े कई भारी वाहन आग की चपेट में आ गए।

अचानक गिरी आफत, पलभर में मचा हाहाकार
यह भीषण हादसा फोर्ट वर्थ के हिक्स एयरफील्ड के पास नॉर्थ सागिनॉ बुलेवार्ड में उस समय हुआ जब दोपहर करीब 1:30 बजे एक छोटा प्राइवेट विमान उड़ान पर था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्लेन अचानक तेजी से नीचे आया और एवॉन्डेल इलाके में खड़े ट्रकों पर आ गिरा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और विमान आग का गोला बन गया। तेज़ लपटों ने पास के ट्रेलरों और 18-पहिया ट्रकों को भी चपेट में ले लिया।

धधकते ट्रक, आग और भगदड़
घटनास्थल से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ ही पलों में कई ट्रक और विमान जलकर खाक हो गए। लोगों ने मोबाइल से हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें आग की तेज लपटें और धुएं के घने बादल साफ नजर आते हैं। चारों ओर चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे।

दमकल की जद्दोजहद, आग पर पाया काबू
फोर्ट वर्थ अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को उसे काबू में करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के बाद मलबे में दो शव मिले, जिनकी अभी तक आधिकारिक पहचान नहीं हो सकी है। विमान और ट्रकों के अवशेषों से हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

FAA और NTSB ने शुरू की जांच|
संघीय विमानन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने इस विमान दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा फोर्ट वर्थ एलायंस एयरपोर्ट और मीचम एयरपोर्ट के बीच के इलाके में हुआ, जो डलास-फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नज़दीक है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान हिक्स एयरफील्ड से उड़ान भरकर किसी गंतव्य की ओर जा रहा था कि तभी यह हादसा हो गया।

हफ्ते का दूसरा विमान हादसा
दिलचस्प बात यह है कि इसी रविवार को कैलिफोर्निया में भी एक अलग विमान दुर्घटना हुई थी। लॉस एंजिल्स के नजदीक हंटिंगटन बीच पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हुए, जिनमें से दो हेलीकॉप्टर में सवार थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!