अमेरिका में हवाई यातायात ठप्प, 118 उड़ानें रद्द व 8700 से ज्यादा  लेट ! FAA ने जारी की चेतावनी

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 02:35 PM

thousands of us flights delayed as government shutdown strains airports

अमेरिका में जारी 27 दिन के सरकारी शटडाउन से हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। सोमवार को 4,000 से अधिक उड़ानें देर से चलीं और 118 रद्द करनी पड़ीं। हवाई अड्डों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावरों में स्टाफ की भारी कमी है। हजारों अधिकारी बिना वेतन काम कर...

Washington: अमेरिका में चल रहे 27वें दिन के सरकारी शटडाउन ने देशभर में हवाई सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सोमवार को 4,000 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं और करीब 118 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। रिपोर्टों के मुताबिक, रविवार को ही 8,700 से ज्यादा उड़ानें देर से रवाना हुई थीं। हवाई अड्डों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावरों में कर्मचारियों की भारी कमी देखी जा रही है। लगभग 13,000 एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और 50,000 ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA) अधिकारी बिना वेतन काम कर रहे हैं, जिससे पूरे सिस्टम पर दबाव बढ़ गया है।

 

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण दक्षिणपूर्वी राज्यों और न्यूर्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (न्यू जर्सी) में उड़ानों पर खासा असर पड़ा है। वहीं, लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों को औसतन 25 मिनट तक रनवे पर रोका गया। अमेरिकी परिवहन सचिव शॉन डफी ने बताया कि हजारों कर्मचारी मानसिक और आर्थिक दबाव में हैं। उन्होंने कहा, “कई अधिकारी तनख्वाह से तनख्वाह पर जीवनयापन करते हैं। अब वे ईंधन और बच्चों की देखभाल के खर्च को लेकर चिंतित हैं।”

 

परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकारी गतिरोध खत्म नहीं होता, उड़ानों में देरी और रद्दीकरण जारी रहेंगे। एयरलाइनों ने यात्रियों से यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस जांचने और लंबे इंतजार के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि शटडाउन समाप्त होने के बाद भी स्थिति सामान्य होने में कई दिन या हफ्ते लग सकते हैं, क्योंकि स्टाफ की कमी और परिचालन बाधाओं ने हवाई यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!