Edited By Tanuja,Updated: 02 Dec, 2025 04:34 PM

इमरान खान के लिए तय फैमिली-वकील-पार्टी नेताओं की मुलाकात का दिन आज है। IHC ने उन्हें हफ्ते में दो बार मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन जेल प्रशासन पूर्व में अक्सर इन मुलाकातों को रोकता रहा। आज की इजाजत से राजनीति, मानवाधिकार और न्याय-पारदर्शिता की लड़ाई...
Islamabad: पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित Adiala Jail में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आज निर्धारित मिलन दिवस (visitation day) पर परिवार, वकील और पार्टी नेताओं को उनसे मिलने की अनुमति दी गई है। यह फैसला उस दबाव और विवादों के बीच आया है, जिसमें कई हफ्तों से इमरान के परिवार और नेताओं की मुलाकात रुक रही थी।
पिछले कुछ समय में, जेल प्रशासन और अदालतों के बीच बंदीस की मुलाकात को लेकर कई कानून-कदम हुए। इस साल मार्च में, Islamabad High Court (IHC) ने आदेश दिया था कि इमरान खान से उनके परिवार और वकील सप्ताह में दो बार (मंगलवार व गुरुवार) मुलाकात कर सकें। लेकिन इसके बावजूद, जेल प्रशासन अक्सर इन मुलाकातों को रोकता रहा जिस पर पार्टी नेताओं और परिवार ने विरोध जताया।
पार्टी Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) और परिवार, साथ ही मानवाधिकार समूहों ने कहा है कि लगातार मुलाकातों से इनकार न्याय, पारदर्शिता और बंदी के अधिकारों का उल्लंघन है। इस पृष्ठभूमि में, आज का दिन मिलने की अनुमति मिलना राजनीति, कानून और मानवाधिकार दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है और यह देखा जाएगा कि क्या वाकई मुलाकात होती है, या फिर कुछ और रोका जाता है।