गाजा को ऐसा शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने जा रहे ट्रंप, आलीशान रिसॉर्ट्स व समुद्र तटों पर दाढ़ी वाली डांसर्स ! देखें VIDEO

Edited By Updated: 26 Feb, 2025 06:30 PM

trump posts video of ai generated  future of gaza  after us takeover

अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक AI-जेनरेटेड वीडियो जारी किया है, जिसमें गाजा पट्टी को पूरी तरह बदलकर एक आलीशान पर्यटन स्थल के रूप में दिखाया ...

Washington:अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक AI-जेनरेटेड वीडियो जारी किया है, जिसमें गाजा पट्टी को पूरी तरह बदलकर एक आलीशान पर्यटन स्थल के रूप में दिखाया गया है। यह वीडियो ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  "ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया गया था और तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में गाजा पट्टी को "गाजा रिवेरा" नाम से एक आधुनिक शहर के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें  लक्जरी टावर्स, आलीशान होटल, खूबसूरत समुद्र तट और ट्रंप की एक विशाल सुनहरी प्रतिमा  भी दिखाई देती है।  

 

 
 वीडियो में गाजा को एक विकसित टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में पेश किया गया है, जहां  ऊंची-ऊंची इमारतें, सुनहरी रेत वाले समुद्र तट, गगनचुंबी होटल और फाइव-स्टार रिसॉर्ट्स नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला दृश्य डोनाल्ड ट्रंप की एक सुनहरी मूर्ति है, जो समुद्र किनारे स्थापित की गई है।   इस वीडियो में "दाढ़ी वाली महिलाओं" को नाचते हुए भी दिखाया गया है जिसने लोगों को भ्रमित कर दिया है कि इसका क्या अर्थ हो सकता है।   इस वीडियो में यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि गाजा, जो अभी युद्ध और तबाही का केंद्र बना हुआ है, भविष्य में एक समृद्ध और आधुनिक पर्यटन स्थल बन सकता है।  


 वीडियो मजाक  या राजनीतिक संदेश 


 ट्रंप की ट्रोलिंग या मजाक  
इस वीडियो को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह वीडियो सिर्फ एक मजाक या ट्रोलिंग है।  ट्रंप अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोरते हैं, और यह वीडियो भी इसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है।   कुछ लोगों ने यह भी मजाक किया कि ट्रंप के बेटे बैरन ट्रंप ने गलती से उनके फोन से यह वीडियो पोस्ट कर दिया होगा। 

 

मिडल ईस्ट पॉलिसी का संकेत 
 कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि यह वीडियो ट्रंप की भविष्य की मिडल ईस्ट नीति का संकेत हो सकता है।  ट्रंप का यह संदेश हो सकता है कि अगर वे फिर से राष्ट्रपति बनते हैं, तो वे  गाजा पट्टी में विकास और शांति लाने की कोशिश करेंगे।यह भी संभव है कि वे इजरायल और फिलिस्तीन के बीच समझौता करवाने के लिए "डीलमेकर"  की अपनी छवि को और मजबूत करना चाहते हैं।  

 

गाजा संकट 
गाजा इस समय इजरायल और हमास के बीच जारी भीषण युद्ध का केंद्र बना हुआ है।   7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था जिसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर कड़ी सैन्य कार्रवाई की।  इस युद्ध में  46,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है।  संयुक्त राष्ट्र के अनुसार गाजा की 70% से अधिक इमारतें नष्ट हो चुकी हैं  और  20 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। ट्रंप के इस वीडियो के आने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह सिर्फ एक कल्पना है या फिर गाजा के लिए कोई गंभीर योजना।  इस वीडियो के जरिए वे अपने समर्थकों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं को हल कर सकते हैं।  ट्रंप ने कहा था कि अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं, तो वे युद्ध खत्म करके गाजा को एक समृद्ध और खूबसूरत जगह बना देंगे।   हालांकि, उनके आलोचक इसे सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं।  
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!