Edited By Tanuja,Updated: 08 Nov, 2025 06:57 PM

तुर्किये के कोकेली प्रांत में परफ्यूम डिपो में लगी आग से छह लोगों की मौत और एक घायल हुआ। आग लगने से पहले कई विस्फोटों की आवाजें आईं। दमकल विभाग ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों की जांच चल रही है।
International Desk: उत्तर-पश्चिमी तुर्किये में शनिवार सुबह एक परफ्यूम डिपो में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कोकेली प्रांत स्थित परफ्यूम डिपो में आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, आग स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे लगी, जिससे पहले कई विस्फोट की आवाज सुनाई दी।
उन्होंने बताया कि आपातकालीन दलों और अग्निशमन कर्मियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया तथा एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। कोकेली प्रांत के गवर्नर इल्हामी अक्तास ने संवाददाताओं को बताया कि घटना में छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है और इसकी जांच की जा रही है।