'इमरान खान की बहनों को शर्म से मर जाना चाहिए', जब पाकिस्तान के मंत्री खो बैठे आपा, दिया विवादित बयान

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 11:10 PM

controversial statement by pakistani minister

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत को लेकर उठ रहे सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही है। इसी बीच, शहबाज सरकार में सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने रविवार को एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जो एक मंत्री के पद पर...

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत को लेकर उठ रहे सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही है। इसी बीच, शहबाज सरकार में सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने रविवार को एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जो एक मंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति के लिए बिल्कुल अनुचित मानी जा रही है। उन्होंने इमरान खान की बहनों पर निशाना साधते हुए कहा कि “उन्हें शर्म से मर जाना चाहिए।”

भारत की मीडिया पर लगाया आरोप

अपने ऊपर उठ रहे सवालों को टालने के लिए पाकिस्तानी मंत्री ने सीधे भारतीय और अफगानी मीडिया पर ठीकरा फोड़ दिया। तरार ने कहा कि इमरान खान की बहनें पाकिस्तान में बात करने की बजाय भारत और अफगानिस्तान के चैनलों पर जाकर बयान दे रही हैं, जो कि “पाकिस्तान की छवि खराब” करता है।

पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार, तरार ने इमरान खान की तीनों बहनों को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी पीटीआई सरकार की नीतियों का सामना नहीं कर पा रही है, इसलिए “अनर्गल तरीके” अपना रही है।

‘अपने देश के शहीदों की बात नहीं करतीं’ – तरार

विदेशी मीडिया पर दिए गए इमरान की बहनों के बयानों को लेकर तरार ने आरोप लगाया: “ये बहनें भारतीय और अफगान चैनलों पर जाकर अपने भाई के लिए रो रही हैं, लेकिन पाकिस्तान के शहीदों के बारे में बात नहीं करतीं। एक कैदी के लिए रो रही हैं, जो भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल है।”

उन्होंने कहा कि दूसरे देश के चैनलों पर जाकर बात करना “गैरजिम्मेदाराना” है और उसे राष्ट्रीय स्वाभिमान के खिलाफ बताया।

तरार का विवादित बयान: ‘शर्म से मर जाना चाहिए’

तरार ने आगे कहा: “जो लोग दूसरे देशों के चैनलों पर जाकर पाकिस्तान को बदनाम करते हैं, उन्हें शर्म से मर जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय और अफगानी मीडिया ने इमरान की बहनों को प्लेटफॉर्म इसलिए दिया क्योंकि “इस परिवार की सोच पाकिस्तान के खिलाफ है।”

इमरान खान की सेहत को लेकर दावा – ‘वह बिलकुल ठीक हैं’

इमरान की बहनों द्वारा स्वास्थ्य को लेकर उठाई गई चिंताओं पर तरार ने कहा कि परिवार अनावश्यक “हाइप” बना रहा है। उन्होंने कहा:“मैं आपको भरोसा दिलाता हूं, इमरान बिल्कुल ठीक हैं। वह रोजाना एक घंटे ट्रेडमिल पर दौड़ते हैं। उनकी सेहत में कोई परेशानी नहीं है।”

इमरान खान की बहनों के साथ बदसलूकी के वीडियो हुए वायरल

कुछ दिन पहले इमरान खान की बहनों अलीमा खान, डॉ. उज़मा खान और नोरीन ने अदियाला जेल के बाहर अपने भाई से मिलने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया था। पीटीआई के अनुसार, जब उन्हें इमरान से मिलने नहीं दिया गया, तो वे वहीं बैठ गईं। तभी पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें बलपूर्वक हिरासत में ले लिया। इन घटनाओं के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान सरकार और पुलिस के रवैये पर सवाल उठने लगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!