पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट में 2 लोगों की मौत
Edited By Tanuja,Updated: 01 Jun, 2025 08:03 PM

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक विस्फोट की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक बचाव अधिकारी ने कहा कि...
Peshawar: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक विस्फोट की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक बचाव अधिकारी ने कहा कि पेशावर से करीब 35 किलोमीटर दूर कोहाट जिले के दर्रा आदम खेल कस्बे में एक घर के पास ट्यूबवेल में धमाका हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में घर पूरी तरह से तबाह हो गया।
एक अन्य घटना में, अज्ञात हमलावरों ने बन्नू जिले में एक निर्माणाधीन भवन में आईईडी लगाकर विस्फोट कर दिया। एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के कारण आपातकालीन सेवा से संबंधित इस इमारत को काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।