Edited By Tanuja,Updated: 10 Jan, 2026 05:28 PM

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सरकारी बालिका विद्यालय को IED धमाके में नुकसान पहुंचा है। सर्दी की छुट्टियों के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने हमले के पीछे प्रतिबंधित टीटीपी का हाथ बताया है। सरकार ने स्कूल जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया।
International Desk: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सरकारी बालिका विद्यालय की इमारत को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED ) धमाके में भारी नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह रही कि सर्दी की छुट्टियों के कारण स्कूल बंद था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना ताउंसा जिले के बस्ती जूटर इलाके में हुई, जो लाहौर से करीब 450 किलोमीटर दूर है। पुलिस अधिकारी सादिक बलोच ने बताया कि यह स्कूल कोह-ए-सुलेमान तहसील के उत्तरी तुमान क़ैसरानी क्षेत्र में स्थित था, जो बॉर्डर मिलिट्री पुलिस की लखानी पोस्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है।
यह इलाका पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान की सीमा पर स्थित होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। पुलिस के अनुसार इस हमले के पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हाथ है। पंजाब के शिक्षा मंत्री राना सिकंदर हयात ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि सरकार स्कूल की मरम्मत कराएगी और एक महीने के भीतर कक्षाएं फिर से शुरू की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि टीटीपी आमतौर पर खैबर पख्तूनख्वा में बालिका विद्यालयों को निशाना बनाता रहा है, जबकि पंजाब में ऐसी घटनाएं कम देखने को मिलती हैं।