Edited By Pardeep,Updated: 28 Aug, 2021 10:40 PM

अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो शीर्ष कमांडर मारे गए और एक अन्य घायल हो गया है। अमेरिकी सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। सेना के मेजर जनरल विलियम टेलर ने संवाददाताओं को बताया कि अफगानिस्तान
वाशिंगटनः अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो शीर्ष कमांडर मारे गए और एक अन्य घायल हो गया है। अमेरिकी सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। सेना के मेजर जनरल विलियम टेलर ने संवाददाताओं को बताया कि अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के दो शीर्ष कमांडर मारे गए और एक अन्य घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि इन हमलों में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन' के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका मौजूदा समय में अफगानिस्तान में अपने सैनिकों पर मंडरा रहे खतरों की निगरानी कर रहा है। पेंटागन के अनुसार, अमेरिका अब भी 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से सैन्य निकासी को पूरा करने के इरादे पर कायम है।