ब्रिटेन में आतंकी हमले की साजिश का भंडाफोड़, 7 ईरानियों सहित 8 लोग गिरफ्तार

Edited By Updated: 04 May, 2025 07:08 PM

uk police arrest several iranian men over alleged attack plot

ब्रिटेन के आतंकवाद-रोधी अधिकारियों ने लंदन में हमले की कथित साजिश रचने के आरोप में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से सात ईरानी नागरिक हैं...

London: ब्रिटेन के आतंकवाद-रोधी अधिकारियों ने लंदन में हमले की कथित साजिश रचने के आरोप में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से सात ईरानी नागरिक हैं। महानगर पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को इंग्लैंड के विभिन्न हिस्सों से 29 से 46 वर्ष की आयु के पांच लोगों को ‘‘आतंकवादी कृत्य'' की तैयारी के संदेह में हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि पांच गिरफ्तार संदिग्धों में चार ईरानी नागरिक हैं जबकि पांचवें की राष्ट्रीयता की पुष्टि अभी की जा रही है।

 

पुलिस ने बताया कि सभी संदिग्धों से थानों में पूछताछ की जा रही है और उन पर फिलहाल कोई अभियोग नहीं लगाया गया है। उसने बताया कि वे लंदन, उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के मैनचेस्टर और पश्चिमी इंग्लैंड के स्विंडन में कई संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं। पुलिस ने कहा कि हमले की साजिश में एक ही स्थान को निशाना बनाने की योजना थी। हालांकि ‘‘परिचालन कारणों से'' उक्त स्थान का नाम नहीं बताया जा रहा है।

 

आतंकवाद-रोधी कमान के प्रमुख कमांडर डोमिनिक मर्फी ने बताया कि पुलिस अब भी मकसद का पता लगाने के लिए काम कर रही है, ‘‘साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इससे जनता को कोई और खतरा हो सकता है''। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा, 39, 44 और 55 वर्ष की आयु के तीन अन्य ईरानी पुरुषों को एक अलग मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा अपराध के संदेह में लंदन से गिरफ्तार किया गया। ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेट कूपर ने कहा, ‘‘सरकार देश को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक सभी कार्रवाई और सुरक्षा आकलन में सहायता के लिए पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखे हुए है।''  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!