अमेरिकी मुस्लिम संगठन ने एलन मस्क से कहा- चीन के झिंजियांग में बंद करें टेस्ला का शोरूम

Edited By Updated: 05 Jan, 2022 04:54 PM

us based muslim organization urges tesla to close showroom in xinjiang

अमेरिका में एक प्रमुख मुस्लिम नागरिक स्वतंत्रता संगठन (CAIR ) ने टेस्ला मोटर्स के CEO एलन मस्क को चीन के झिंजियांग क्षेत्र में हाल ही में खोले गए ...

वाशिंगटन: अमेरिका में एक प्रमुख मुस्लिम नागरिक स्वतंत्रता संगठन (CAIR ) ने टेस्ला मोटर्स के CEO एलन मस्क को चीन के झिंजियांग क्षेत्र में हाल ही में खोले गए शोरूम को बंद करने के लिए कहा है। संगठन ने कहा कि झिंजियांग में कोई भी अमेरिकी निगम व्यापार नहीं कर रहा है इसलिए टेस्ला को भी चीन के उइगर मुस्लिमों पर अत्याचारों के विरोध में अपना शोरूम बंद कर देना चाहिए। CAIR ने एक बयान में कहा कि झिंजियांग एक ऐसा क्षेत्र जो एक धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यक को लक्षित करने वाले नरसंहार के अभियान का केंद्र बिंदु है।

 

काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR ) ने  कहा कि टेस्ला को नरसंहार के लिए आर्थिक समर्थन की मात्रा को बंद कर देना चाहिए। यूएस-आधारित टेस्ला ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक घोषणा के साथ शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में शोरूम खोला। CAIRके राष्ट्रीय संचार निदेशक इब्राहिम हूपर ने कहा, "किसी भी अमेरिकी निगम को ऐसे क्षेत्र में व्यवसाय नहीं करना चाहिए जो एक धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यक को लक्षित नरसंहार के अभियान का केंद्र बिंदु है।" "एलन मस्क और टेस्ला को इस नए शोरूम को बंद करना चाहिए और नरसंहार के लिए आर्थिक समर्थन की मात्रा को रोकना चाहिए।"

 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला द्वारा झिंजियांग की राजधानी उरुमकी में एक शोरूम का परिचालन शुरू करने के बाद इसकी व्यापक आलोचना हो रही है।इससे पहले अमेरिकी सांसदों ने चीन पर 1.8 मिलियन उइगर, कज़ाख, किर्गिज़ और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों को गैर-न्यायिक सामूहिक नजरबंदी शिविरों  में कैद करने का आरोप लगाया, जहां उन्हें कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य उत्पाद, जूते, चाय और उत्पादन के लिए मजबूर किया जाता है। दूसरी ओर, बीजिंग ने शिनजियांग में दुर्व्यवहार में शामिल होने के सभी आरोपों का बार-बार खंडन किया है। इस बीच व्हाइट हाउस ने निजी कंपनियों से शिनजियांग में चीन द्वारा मानवाधिकारों के हनन और नरसंहार का विरोध करने का आग्रह किया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!