Video: मशहूर रेस्टोरेंट में चोरी करने गए कपल का माहौल देख बदला मूड, पहले बनाए संबंध फिर...,अजीब हरकत कैमरे में कैद !

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 04:08 PM

us couple breaks into restaurant engages in bad activity then robs

अमेरिका के एरिजोना में एक कपल चोरी के इरादे से मशहूर ‘Mon Cheri’ कैफे में घुसा, लेकिन पहले रोमांस करने लगा। सीसीटीवी में कैद इस हरकत के बाद दोनों ने 450 डॉलर, iPhone और रम की बोतल चुराई। कैफे को भारी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

International Desk: अमेरिका में एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। चोरी के इरादे से रेस्टोरेंट में घुसे एक कपल ने पहले रोमांस किया और फिर कैश व मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना एरिजोना के मशहूर ‘Mon Cheri’ कैफे की है, जो अपनी फूलों से सजी खूबसूरत सजावट के लिए जाना जाता है। शनिवार तड़के करीब 3:50 बजे, एक महिला और पुरुष हुडी पहनकर कैफे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि दोनों सीधे उस कोने में गए, जहां गुलाबों से सजी बैठने की जगह थी और वहां उन्होंने संबंध बनाए।

 

इसके बाद दोनों अंदर घुसे और 450 डॉलर नकद, एक iPhone और रम की बोतल चुरा ली। उन्होंने कैफे के दो दरवाजों को भी तोड़ दिया। कैफे की मालिक लेक्सी कैलिस्कन (Lexi Caliskan) ने बताया कि सुबह जब वह पहुंचीं तो देखा कि पूरा स्टैंड टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने कहा“हमारा कैफे युवाओं के बीच फेमस है, लेकिन यह जगह रोमांस करने की नहीं है। उन्होंने जो नुकसान पहुंचाया है, वो बेहद शर्मनाक है।” फुटेज में चोरों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि चोरी के दौरान उन्होंने मास्क हटा दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!