मिनियापोलिस में इक्वाडोर के दूतावास में अमेरिकी अधिकारियों ने प्रवेश करने की कोशिश, मचा भारी हंगामा

Edited By Updated: 28 Jan, 2026 11:56 AM

us officials attempt to enter ecuador s embassy in minneapolis sparking uproar

अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) अधिकारियों ने बिना अनुमति मंगलवार को मिनियापोलिस स्थित इक्वाडोर के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने की कोशिश की। इस घटना के बाद इक्वाडोर के विदेश मंत्री ने अमेरिकी दूतावास में विरोध दर्ज कराया है।

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) अधिकारियों ने बिना अनुमति मंगलवार को मिनियापोलिस स्थित इक्वाडोर के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने की कोशिश की। इस घटना के बाद इक्वाडोर के विदेश मंत्री ने अमेरिकी दूतावास में विरोध दर्ज कराया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में दूतावास का एक कर्मचारी आईईसी अधिकारियों को अंदर आने से रोकने के लिए दरवाजे की ओर दौड़ता दिख रहा है और उसे उनसे यह कहता है कि ‘‘यह इक्वाडोर का दूतावास है।

आपको अंदर आने की अनुमति नहीं है।'' इसके जवाब में एक आईसीई अधिकारी को दूतावास के कर्मी को यह धमकी देते सुना जा सकता है कि अगर कर्मचारी ने अधिकारी को छुआ तो वे उसे ‘‘पकड़'' लेंगे। हालांकि, बाद में आईसीई अधिकारी वहां से चले गए। अंतरराष्ट्रीय कानून आम तौर पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों को बिना अनुमति विदेशी वाणिज्य दूतावासों या दूतावासों में प्रवेश की इजाजत नहीं देता, हालांकि कभी-कभी आग जैसी जानलेवा आपात स्थितियों में अनुमति दी जा सकती है।

इक्वाडोर के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने तुरंत आईसीई अधिकारी को वाणिज्य दूतावास भवन में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे उस वक्त वहां मौजूद इक्वाडोरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई और विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय हो गए।'' मंत्रालय ने कहा कि इक्वाडोर में अमेरिकी दूतावास में एक ‘‘विरोधपत्र'' दाखिल किया गया है ताकि अन्य वाणिज्य दूतावासों में इसी तरह के प्रयास न किए जाएं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस पर तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!