Edited By Tanuja,Updated: 21 Oct, 2025 07:04 PM

गाजा में युद्धविराम को स्थायी बनाने के प्रयासों के तहत अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस इज़राइल पहुंचे हैं। वे प्रधानमंत्री नेतन्याहू और बंधकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस बीच हमास ने युद्धविराम समझौते के पालन की पुष्टि की है, जबकि इज़राइल को...
Wahington: गाजा में हालिया हिंसा के बीच लागू कमजोर युद्धविराम को स्थायी बनाने की दिशा में अमेरिका ने नई कूटनीतिक पहल शुरू की है। इसी क्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस मंगलवार को इज़राइल पहुंचे। उनका यह दौरा गाजा में शांति प्रक्रिया को मज़बूत करने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।वेंस, व्हाइट हाउस के दो वरिष्ठ दूतों के बाद मध्य पूर्व पहुंचे तीसरे शीर्ष अमेरिकी प्रतिनिधि हैं। उनके साथ उनकी पत्नी ऊषा वेंस भी मौजूद हैं। वे यहां इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे और गाजा युद्धविराम की शर्तों पर चर्चा करेंगे।
बंधकों के परिवारों से मिलेंगे वेंस
वेंस यरुशलम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उन बंधकों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे जिनके शव अब तक गाजा में हैं। इसके अलावा, वे हाल ही में चरमपंथियों की कैद से मुक्त हुए बंधकों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस बीच, हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या ने मिस्र के काहिरा में कहा कि संगठन शर्म अल-शेख समझौते का पूरी तरह पालन करेगा। उन्होंने बताया कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल-सीसी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित सम्मेलन में यह साफ संदेश दिया गया था कि “गाजा में युद्ध खत्म हो चुका है।”
इजराइल को मिला बंधक का शव
इज़राइल ने पुष्टि की है कि हमास ने एक बंधक ताल हैमी (42) का शव लौटाया है। हैमी को 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के दौरान किब्बुत्ज़ निर यित्ज़हाक से अगवा किया गया था। वह चार बच्चों के पिता थे जिनमें से एक का जन्म उनके अपहरण के बाद हुआ।अब तक 13 बंधकों के शव लौटाए जा चुके हैं और 15 शवों की वापसी की प्रक्रिया जारी है।