Syria में फिर भड़की हिंसा, एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Mar, 2025 08:53 AM

violence erupts again in syria more than 1 000 dead

सीरिया में बशर अल असद सरकार के सत्ता से हटने के बाद कुछ समय के लिए हिंसा में कमी आई थी लेकिन अब फिर से इस देश में संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई है। पिछले दो दिनों में सीरिया के सुरक्षा बलों और बशर अल असद के समर्थकों के बीच जारी हिंसा में 1,000 से...

इंटरनेशनल डेस्क। सीरिया में बशर अल असद सरकार के सत्ता से हटने के बाद कुछ समय के लिए हिंसा में कमी आई थी लेकिन अब फिर से इस देश में संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई है। पिछले दो दिनों में सीरिया के सुरक्षा बलों और बशर अल असद के समर्थकों के बीच जारी हिंसा में 1,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

हिंसा में मारे गए लोग

सीरिया में हालात पर नजर रखने वाले एक संगठन ने बताया कि मारे गए लोगों में 745 आम नागरिक हैं जिन्हें नजदीक से गोली मारी गई। इसके अलावा सुरक्षा बल के 125 और असद समर्थक उग्रवादी संगठनों के 148 लोग भी मारे गए हैं।

हिंसा प्रभावित इलाकों में बिजली और पानी की सप्लाई बंद

सीरिया की सरकार ने हिंसा से प्रभावित शहर लटकिया में बिजली और पानी की सप्लाई को काट दिया है। यह हिंसा गुरुवार से शुरू हुई थी जो जल्द ही देश के कई हिस्सों में फैल गई।

 

यह भी पढ़ें: शाहरुख, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की बढ़ी मुश्किलें, Pan Masala विज्ञापन को लेकर तीनों पर हुई शिकायत दर्ज

 

सुन्नी और अलवाइट समुदाय के बीच संघर्ष

शुक्रवार को सीरिया के सुन्नी मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थक अलवाइट समुदाय के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। बशर अल असद खुद इस अलवाइट समुदाय से ताल्लुक रखते थे। आरोप हैं कि असद सरकार में अलवाइट समुदाय को विशेष प्राथमिकता दी गई थी और उन्हें महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया था। इस कारण सीरिया के सुन्नी समुदाय में असंतोष था।

अलवाइट समुदाय पर हमले

सीरिया के विद्रोही गुट तहरीर अल शाम ने अबु मोहम्मद अल जुलानी के नेतृत्व में सत्ता पर कब्जा करने के बाद से अलवाइट समुदाय में डर का माहौल बना हुआ था। हिंसा के दौरान अलवाइट समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कई अलवाइट लोगों को सड़क किनारे और घरों के बाहर गोली मारकर हत्या की जा रही है। उनके घरों में लूटपाट और आगजनी की भी खबरें आ रही हैं। इस डर के कारण हजारों अलवाइट लोग सुरक्षा के लिए पास के पहाड़ों में शरण ले चुके हैं।

हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र

इस हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका बनियास कस्बा है। रिपोर्ट्स के अनुसार बनियास में कई लोगों के शव सड़कों और घरों की छतों पर पड़े हुए थे जो हिंसा के भयानक दृश्य को दर्शाते हैं।

सीरिया में हिंसा एक बार फिर बढ़ गई है और इसके चलते हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में सुन्नी और अलवाइट समुदाय के बीच तनाव और संघर्ष बढ़ता जा रहा है जिससे पूरे देश में डर और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!