गाजा के बाद ट्रंप का फोकस अब रूस-यूक्रेन पर, टॉमहॉक की धमकी पर पुतिन बोले-‘लक्ष्मण रेखा’ पार मत करना वर्ना...

Edited By Updated: 16 Oct, 2025 03:12 PM

with fragile gaza ceasefire in place trump now looking to  get russia done

गाजा में युद्धविराम के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने पर ध्यान केंद्रित किया। ट्रंप ने रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार किया। रूस ने चेतावनी दी, लेकिन ट्रंप...

Washington: इजराइल-हमास के बीच हालिया युद्धविराम के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब अपना ध्यान रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने की दिशा में केंद्रित कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि रूस पर वार्ता के लिए दबाव बढ़ाने के लिए यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार किया जा सकता है।

 

यूक्रेन को मिसाइलें और मॉस्को पर दबाव
ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान में यूक्रेन और गाजा के युद्धों को समाप्त कराने का वादा किया था और तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन की नीतियों की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधे वार्ता कराने की उनकी कोशिशें अभी तक सफल नहीं हुई हैं। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि गाजा में  युद्धविराम के बाद अब रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए भी प्रगति होगी। ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच इस साल शुक्रवार को चौथी बैठक होने जा रही है। इस बैठक से पहले ट्रंप ने संकेत दिया कि यदि पुतिन जल्दी शांति वार्ता शुरू नहीं करते हैं, तो अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें उपलब्ध कराने पर विचार करेगा। इन मिसाइलों की मारक क्षमता लगभग 1,600 किलोमीटर है और ये यूक्रेन को रूसी क्षेत्र के भीतर गहराई तक प्रहार करने की क्षमता देंगी।

 

रूस की चेतावनी और अमेरिका की रणनीति
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने स्पष्ट किया है कि यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देना ‘लक्ष्मण रेखा’ पार करना होगा और यह मॉस्को-वाशिंगटन रिश्तों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। बावजूद इसके, ट्रंप ने संकेत दिया कि वह इस दिशा में पीछे हटने वाले नहीं हैं। इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन अमेरिकी सीनेट में लंबित प्रस्ताव पर भी विचार कर रहा है, जिसके तहत रूस से तेल, गैस और यूरेनियम खरीदने वाले देशों पर भारी शुल्क (टैरिफ) लगाने की योजना है। विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप की यह पहल रूस पर आर्थिक और सैन्य दबाव बनाने का रणनीतिक कदम हो सकता है। टॉमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति रूस के लिए सीधे खतरे के रूप में मानी जा रही है, जबकि अमेरिका को वार्ता के लिए महत्वपूर्ण दबाव बनाने का मौका मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!