नेफेड ने 18,743 क्विंटल प्याज खरीदा: फडणवीस

Edited By PTI News Agency,Updated: 02 Mar, 2023 09:01 PM

pti maharashtra story

मुंबई, दो मार्च (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नाफेड) ने बाजार से 18,743 क्विंटल प्याज खरीदा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

मुंबई, दो मार्च (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नाफेड) ने बाजार से 18,743 क्विंटल प्याज खरीदा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

फडणवीस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भुजबल की उस मांग का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने नाफेड को सीधे किसानों से प्याज खरीदने के लिए कहा था।

राज्य के उत्पादकों ने थोक बाजार में प्याज की गिरती कीमतों पर चिंता जताई है।

एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी, महाराष्ट्र के लासलगांव कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) में सोमवार को प्याज की प्रति किलोग्राम कीमत दो रुपये से चार रुपये तक गिर गई, जिससे गुस्साए किसानों को प्याज की नीलामी रोकनी पड़ी।

फडणवीस ने कहा कि तीन किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को नाफेड की ओर से प्याज खरीदने का काम सौंपा गया है। फडणवीस ने निचले सदन को बताया कि एफपीओ पहले ही 10 खरीद केंद्र शुरू कर चुके हैं और उन्हें एपीएमसी परिसर में और केंद्र खोलने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि नाफेड ने बाजार से 18,743 क्विंटल प्याज खरीदा है।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के तहत एक शीर्ष संगठन, नाफेड, भारत में कृषि उपज के विपणन सहकारी समितियों से संबंधित है।

विशेषज्ञों ने कहा है कि मार्च के मध्य में बाजारों में लंबे समय तक चलने वाली रबी या सर्दियों की फसल के आने तक प्याज की कीमतों में गिरावट बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि बाजार में आपूर्ति की भरमार है, जिसके कारण किसानों को उपज के लिए अपनी लागत निकालना मुश्किल हो रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!