Power of SIP! Mutual Fund निवेश ने बनाया रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

Edited By Updated: 05 Jan, 2026 01:42 PM

mutual fund investments set a record with net equity purchases reaching 4 9 lak

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2025 में म्यूचुअल फंडों की शुद्ध इक्विटी खरीद में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 30 दिसंबर तक म्यूचुअल फंडों की शुद्ध खरीद रिकॉर्ड 4.9 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई,...

बिजनेस डेस्कः भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2025 में म्यूचुअल फंडों की शुद्ध इक्विटी खरीद में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 30 दिसंबर तक म्यूचुअल फंडों की शुद्ध खरीद रिकॉर्ड 4.9 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई, जो 2024 के अब तक के उच्चतम स्तर 4.3 लाख करोड़ रुपए से कहीं अधिक है। यह बढ़त ऐसे समय में देखने को मिली है, जब शेयर बाजार में सुस्ती बनी हुई थी।

म्यूचुअल फंडों की शेयरों में शुद्ध खरीद लगातार पांचवें साल सकारात्मक रही है। पिछले कुछ वर्षों में इक्विटी निवेश में तेज इजाफा देखने को मिला है। जहां 2022 में म्यूचुअल फंडों की शुद्ध खरीद 1.9 लाख करोड़ रुपए और 2023 में 1.7 लाख करोड़ रुपए रही थी, वहीं 2024 में यह आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया। वर्ष 2025 में म्यूचुअल फंड निवेश एक नए शिखर पर पहुंच गया।

बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड योजनाओं में लगातार निवेश आता रहा। जानकारों के मुताबिक, खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी और व्यवस्थित निवेश योजनाओं (SIP) के जरिए नियमित निवेश से म्यूचुअल फंडों की खरीदारी पूरे साल बनी रही।

म्यूचुअल फंडों का यह मजबूत निवेश शेयर बाजार के अब तक के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) लगातार बिकवाली कर रहे हैं। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII), जिनमें म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियां और पेंशन फंड शामिल हैं, ने शेयर बाजार में अब तक 7 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है।

लगातार खरीदारी के चलते म्यूचुअल फंडों की इक्विटी होल्डिंग पहली बार 50 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के अंत तक म्यूचुअल फंडों की इक्विटी परिसंपत्तियां 50.6 लाख करोड़ रुपए रहीं, जो महज दो साल से थोड़े अधिक समय में दोगुनी हो गई हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!