खुशखबरी! रोज सिर्फ ₹100 बचाकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानें अमीर बनने का ये आसान फॉर्मूला

Edited By Updated: 19 Jun, 2025 03:46 PM

100 rupees per day and you can earn crores of rupees know the easy way

हर कोई अमीर बनना चाहता है। लखपति, करोड़पति और अरबपति बनने का सपना हर किसी का होता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए धैर्य और लंबा समय लगता है। हालांकि आज के डिजिटल दौर में पैसा बनाना जितना आसान है उतना पहले कभी...

नेशनल डेस्क। हर कोई अमीर बनना चाहता है। लखपति, करोड़पति और अरबपति बनने का सपना हर किसी का होता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए धैर्य और लंबा समय लगता है। हालांकि आज के डिजिटल दौर में पैसा बनाना जितना आसान है उतना पहले कभी नहीं था। अब आप अपने मोबाइल पर सिर्फ एक क्लिक से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, गोल्ड आदि में निवेश कर सकते हैं। अगर आप रोज़ थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाएं और उसे सही जगह निवेश करें तो एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। यानि कि अगर आप रोज ₹100 बचाते हैं तो आप भी करोड़पति बन सकतें हैं। अगर आप शेयर मार्केट में सीधे पैसा लगाने का बड़ा जोखिम नहीं लेना चाहते तो म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। यहाँ सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के ज़रिए आप अपनी छोटी-छोटी बचत को भी निवेश कर सकते हैं।

रोज़ ₹100 बचाकर ऐसे बनें करोड़पति

अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है। आपको सिर्फ रोज ₹100 बचाने हैं और उसे SIP के ज़रिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना है। वेल्थ मैनेजर्स के अनुसार म्यूचुअल फंड का औसत रिटर्न 12 फ़ीसदी होता है। हालांकि म्यूचुअल फंड के रिटर्न में उतार-चढ़ाव आता रहता है लेकिन अगर आप लंबे समय तक म्यूचुअल फंड प्लान में निवेश करते हैं तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। रोज सिर्फ ₹100 बचाकर भी आप कुछ वर्षों में खुद को करोड़पति की श्रेणी में ला सकते हैं।

PunjabKesari

₹100 की बचत से करोड़पति बनने का गणित

आइए जानते हैं कि रोज़ ₹100 बचाने से आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं।

➤ अगर आप रोज़ ₹100 बचाते हैं तो एक महीने में यह रकम ₹3,000 हो जाती है।

➤ आपको इस पैसे को SIP के ज़रिए म्यूचुअल फंड में डालना है।

➤ यह प्रक्रिया आपको 30 साल तक करनी है। यानी रोज़ ₹100 बचाकर महीनेभर बाद ₹3,000 म्यूचुअल फंड SIP में डालने हैं।

PunjabKesari

SIP कैलकुलेटर के अनुसार

➤ इस तरह आप 30 साल में कुल ₹10,80,000 निवेश करेंगे।

➤ अगर 12 फ़ीसदी का औसत रिटर्न मिलता है तो आपको अपने निवेश पर लगभग ₹95,09,741 का रिटर्न मिलेगा।

➤ इस तरह 30 साल में आपका कुल फंड ₹1,05,89,741 का बन जाएगा और आप करोड़पति बन जाएंगे।

फिलहाल थोड़ी सी नियमित बचत और सही निवेश की रणनीति आपको कैसे करोड़पति बना सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!