Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Dec, 2023 12:54 PM

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 13 साल की नाबालिग लड़की (नौकरानी) के साथ एक हैवानियत भरी घटना देखने को मिली। मालिकों ने न सिर्फ इस 13 साल की बच्ची को कुत्ते से कटवाया बल्कि उसे परिवार के लोगों के सामने ही नग्न भी कर दिया और तो और उसकी न्यूड...
नेशनल डेस्क: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 13 साल की नाबालिग लड़की (नौकरानी) के साथ एक हैवानियत भरी घटना देखने को मिली। मालिकों ने न सिर्फ इस 13 साल की बच्ची को कुत्ते से कटवाया बल्कि उसे परिवार के लोगों के सामने ही नग्न भी कर दिया और तो और उसकी न्यूड वीडियोग्राफी भी की।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि सेक्टर 57 इलाके में जिस परिवार के लिए वो काम करती थी, उसके सदस्यों ने 13 साल की नाबालिग लड़की को कथित तौर पर पहले पीटा, फिर कुत्ते से कटवाया और कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उसकी न्यूड वीडियोग्राफी की और उसे अनुचित तरीके से हाथ लगाया इतना ही नहीं दरिंदों ने मुंह पर टेप लगाकर एक कमरे में बंधक भी बनाया। उसकी मां ने अन्य लोगों की सहयोग से शनिवार को बेटी को मुक्त कराया।
पुलिस ने बताया कि मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को 48 घंटे में केवल एक बार खाना दिया गया और उसके मुंह पर टेप लगा दिया गया ताकि वह शोर न मचा सके। एफआईआर के मुताबिक जिस घर में लड़की काम करती थी उसके मालिक उसके हाथों पर तेजाब डालते थे और किसी को इस घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देते थे। पीड़ित लड़की मूल तौर पर बिहार की रहने वाली है। उसकी मां ने कहा कि 27 जून को एक व्यक्ति की मदद से अपनी बेटी को सेक्टर 57 में रहने वाले शशि शर्मा के घर पर 9,000 रुपये महीने के वेतन पर नौकरानी का काम दिलाया था।
पीड़ित की मां का आरोप है कि उसे उनकी बेटी के काम के बदले सिर्फ शुरुआती दो महीने ही पैसे मिले थे। मां ने कहा, 'मैं कई बार अपनी बेटी से मिलने गई लेकिन न तो उन्होंने (आरोपी) मिलने नहीं दिया वही अब पुलिस ने कहा कि तीनों पर POCSO अधिनियम की धारा 10 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।