Edited By Yaspal,Updated: 10 Jul, 2021 10:17 PM

केरल में जीका वायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। इस तरह राज्य में इस विषाणु संक्रमण के 15 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि नंथनकोड निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति के नमूने में...
नेशनल डेस्कः केरल में जीका वायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। इस तरह राज्य में इस विषाणु संक्रमण के 15 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि नंथनकोड निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति के नमूने में जीका संक्रमण की पुष्टि हुई है। तिरुवनंतपुरम में अब तक इस विषाणु संक्रमण के 14 मामले सामने आ चुके हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि केरल में जीका संक्रमण के मामले सामने आए हैं और यह अप्रत्याशित नहीं है क्योंकि यह विषाणु डेंगू और चिकुगुनिया फैलाने वाले एडीस मच्छर से फैलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बीमारियों को रोकने के लिए जिला तथा राज्य स्तर की इकाइयों को और मजबूत किया जाएगा।