अवैध वसूली करने पहुंचे 2 दरोगा को ग्रामीणों ने बनाया बंधक... फिर जमकर की पिटाई

Edited By Updated: 03 Nov, 2024 05:29 PM

2 policemen who came to collect illegal money were taken hostage

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां ग्रामीणों ने दो दरोगा को अवैध वसूली के आरोप में बंधक बनाकर पीट दिया। वहीं जब इस बात की खबर जब पुलिस को लगी तो तीन थाने के पुलिस बल पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने किसी तरह से...

नेशनल डेस्क : मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में दो दारोगा को अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस घटना के दौरान दोनों दारोगा ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। यह मामला शनिवार रात का है, जब दारोगा गोविंदपुरी गांव में पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने एक युवक पर अवैध पटाखे बेचने का आरोप लगाया और पैसे की मांग की। इस दौरान दारोगा और युवक के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद एक दारोगा ने युवक को पीट दिया।

यह भी पढ़ें- Kedarnath धाम के बंद हुए कपाट, अगले 6 महीने यहां होगी पूजा-अर्चना

ग्रामीणों का हंगामा
युवक के साथ मारपीट होते ही वहां मौजूद अन्य ग्रामीण भड़क गए और दोनों दारोगा को बंधक बना लिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के तीन थानों की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद दोनों दारोगा को छुड़ाया।

यह भी पढ़ें- Toll Tax: टोल पर अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, NHAI ने दिया बड़ा अपडेट

पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मेरठ के एसपी देहात, राकेश कुमार ने कहा कि अवैध पटाखे बेचने की शिकायत मिलने पर दारोगा वहां चेकिंग के लिए गए थे।

यह भी पढ़ें- BSNL ने लॉन्च किया 365 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

ग्रामीणों के आरोप
गांव के लोगों का आरोप है कि दोनों दारोगा नशे में थे और उन्होंने वहां पिस्टल तानने की भी कोशिश की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हंगामा और दारोगा का अपनी सुरक्षा की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना ने ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करने और स्थिति को संभालने का प्रयास किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!