हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत, 5 मजदूर घायल

Edited By Updated: 08 Sep, 2025 05:26 PM

3 youths died tragically after coming in contact with high tension wires

शाहजहांपुर के कलान और तिलहर क्षेत्रों में सोमवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में बिजली का करंट लगने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मजदूर घायल हो गए। ये हादसे हाईटेंशन बिजली लाइनों की चपेट में आने से हुए।

नेशनल डेस्क: शाहजहांपुर के कलान और तिलहर क्षेत्रों में सोमवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में बिजली का करंट लगने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मजदूर घायल हो गए। ये हादसे हाईटेंशन बिजली लाइनों की चपेट में आने से हुए।

हैंडपंप ठीक करते समय हादसा

कलान के तिलौआ गांव में सोमवार सुबह एक दुखद घटना में हैंडपंप ठीक करते समय बिजली का करंट लगने से दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब तिलौआ गांव निवासी सत्यवीर (36) और उनके मित्र कमलदेव सिंह (38), जो बाराखुर्द गांव के रहने वाले थे, सत्यवीर के घर के सामने हैंडपंप की मरम्मत कर रहे थे।

हैंडपंप से लोहे की सरिया बाहर निकालते समय वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन से छू गई। करंट लगते ही दोनों युवकों के शरीर में आग लग गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कमलदेव अविवाहित थे, जबकि सत्यवीर अपने पीछे पत्नी आरती और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

तिलहर: मिक्सर मशीन में आया करंट

इसी तरह की एक और घटना तिलहर क्षेत्र में हुई, जहां एक मिक्सर मशीन में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई और पांच मजदूर घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, सुरजीत कुमार अपनी मिक्सर मशीन से मकानों का लिंटर डालने का काम करते हैं। सोमवार को वह ट्रैक्टर पर मशीन और लगभग 11 मजदूरों को लेकर गुलचंपा गांव जा रहे थे। रास्ते में, डभौरा गांव के पास, मशीन की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह सड़क पर लटकती हाईटेंशन लाइन से टकरा गई।

मशीन में तुरंत करंट फैल गया, जिससे ट्रैक्टर के पहिए तेज धमाके के साथ फट गए। इस दौरान, मशीन के पास बैठे रतूली गांव के विमलेश कुमार (20) की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य मजदूर - जगदीश कुमार, सोनू मौर्य, अजय मौर्या, भगवान दास और राजीव मौर्य भी घायल हो गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!