Mutual Fund SIP Return: अब हर महीने ₹6,000 से बनाएं ₹1 करोड़ का फंड, जानिए कैसे!

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 10:06 AM

6x12x25 sip trick the smart way to become a millionaire without the hassle

क्या आप उन युवाओं में से हैं जो अच्छी सैलरी पाने के बावजूद भी बचत नहीं कर पाते? यह एक ऐसी समस्या है जिससे आज बड़ी संख्या में लोग जूझ रहे हैं। चाहे आप 30 हजार रुपये कमाते हों या 3 लाख वित्तीय सुरक्षा के लिए बचत और निवेश दोनों ही बहुत ज़रूरी हैं। बचत...

नेशनल डेस्क। क्या आप उन युवाओं में से हैं जो अच्छी सैलरी पाने के बावजूद भी बचत नहीं कर पाते? यह एक ऐसी समस्या है जिससे आज बड़ी संख्या में लोग जूझ रहे हैं। चाहे आप 30 हजार रुपये कमाते हों या 3 लाख वित्तीय सुरक्षा के लिए बचत और निवेश दोनों ही बहुत ज़रूरी हैं। बचत करने के बाद ही आप अपने पैसों को सही जगह निवेश कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे अपनी आय में से बचत कर सकते हैं और कैसे निवेश करके एक बड़ा फंड बना सकते हैं।

PunjabKesari

अपनी बचत को ऐसे ट्रैक करें

बचत की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले अपने खर्चों को समझना बहुत ज़रूरी है। आप एक नोटबुक या स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके अपने सभी खर्चों को नोट करना शुरू करें। इन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बाँट लें जैसे- किराना, लोन की EMI, मनोरंजन, ट्रांसपोर्ट आदि। जब आप ऐसा करेंगे तो आपको पता चलेगा कि आप कहाँ बेवजह खर्च कर रहे हैं। इन खर्चों को पहचानकर आप अगले महीने से उनमें कटौती कर सकते हैं और उस पैसे को बचा सकते हैं।

PunjabKesari

SIP के जरिए करें समझदारी से निवेश

अगर आप हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा बचाकर निवेश करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड एसआईपी (Systematic Investment Plan) एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसमें शेयर बाज़ार जैसा सीधा जोखिम नहीं होता और आप एकमुश्त बड़ी रकम के बिना भी निवेश शुरू कर सकते हैं। आप हर महीने एक तय राशि को एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में डाल सकते हैं। म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में 12% औसत सालाना रिटर्न आसानी से मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Personal Loan: पर्सनल लोन की EMI से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान तरीके

PunjabKesari

6x12x25 फॉर्मूले से बनें करोड़पति

अगर आप SIP में निवेश करके 1 करोड़ रुपये का फंड बनाना चाहते हैं तो 6x12x25 फॉर्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फॉर्मूले के अनुसार आपको हर महीने ₹6,000 का निवेश 25 साल तक करना होगा। यदि आपको औसत सालाना 12% रिटर्न मिलता है तो 25 साल बाद आपकी निवेशित राशि ₹18 लाख होगी और उस पर आपको ₹84,13,239 का ब्याज मिलेगा। इस तरह आपकी कुल मैच्योरिटी राशि ₹1,02,13,239 हो जाएगी। इसका मतलब है कि आप रोज़ाना सिर्फ ₹200 की बचत करके 25 साल में एक करोड़ से ज़्यादा का फंड बना सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!