महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,159 नए मामले, 165 मरीजों की मौत

Edited By Updated: 21 Jul, 2021 10:10 PM

8 159 new cases of covid 19 came in maharashtra 165 patients died

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 8,159 नए मामले सामने आए और 165 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,37,755 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,30,918 हो

मुंबईः महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 8,159 नए मामले सामने आए और 165 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,37,755 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,30,918 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 7,839 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60,08,750 हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य में अब 94,745 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं। 
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 96.33 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कभी सबसे बुरी तरह प्रभावित रहे नंदुरबार जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया। अधिकारी के अनुसार, मुंबई में कोविड-19 के 430 नए मामले आए, जिससे महानगर में कुल मामले बढ़कर 7,32,582 तक पहुंच गए, जबकि 13 और मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,800 हो गई। 
PunjabKesari
इस बीच, गुजरात में बुधवार को 28 और व्यक्तियों को कोरोना वायरस सें संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड​​​​-19 के मामले बढ़कर 8,24,574 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक संख्या 10,076 पर अपरिवर्तित रही, क्योंकि दिन में कोई नई मौत नहीं हुई, जबकि 50 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्यभर में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,14,109 हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में 389 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से पांच मरीजों की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 98.73 प्रतिशत हो गई है। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!