Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Jul, 2025 07:00 PM

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पूठ खुर्द इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 17 वर्षीय आठ महीने की गर्भवती किशोरी ने अपनी बहन के घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। गंभीर रूप से घायल किशोरी को पहले नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया,...
नेशनल डेस्क: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पूठ खुर्द इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 17 वर्षीय आठ महीने की गर्भवती किशोरी ने अपनी बहन के घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। गंभीर रूप से घायल किशोरी को पहले नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया, फिर हालत नाजुक होने पर रोहिणी के अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने लगाए संगीन आरोप
पुलिस के मुताबिक, यह घटना 19 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे हुई। बाहरी उत्तर जिले के डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि किशोरी पिंकू नाम के शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पिंकू मजदूरी करता था और दोनों बिहार के एक ही गांव के रहने वाले थे। किशोरी की बड़ी बहन ने बयान में आरोप लगाया कि पिंकू ने जबरन किशोरी को अपने पास रखा और उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पिंकू से पूछताछ की जा रही है। किशोरी की मौत के पीछे के कारणों की भी गहन जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें...
- मुस्लिम युवक लाया था 101 लीटर गंगाजल की कांवड़, पता चलते ही परिजनों ने की ऐसी हरकत... बोला- अगर नहीं रुके तो अपना लूंगा हिंदू धर्म
उत्तर प्रदेश में मेरठ के फलावदा इलाके में रहने वाले शाकिर की शिवभक्ति कट्टरपंथियों को नागवार गुज़र रही है। सावन की शिवरात्रि पर शाकिर ने हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया, जिसके बाद उसके परिवार और मोहल्ले के लोग उसके खिलाफ हो गए।