10वीं की छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, CCTV में कैद हुआ हादसे का दिल दहला देने वाला विडियो

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 06:58 PM

a 10th class student jumped from the fourth floor of the school

गुजरात के अहमदाबाद में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान ले ली। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह घटना...

नेशनल डेस्क : गुजरात के अहमदाबाद में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान ले ली। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यह घटना नवरंगपुरा इलाके के सोम ललित स्कूल में गुरुवार दोपहर हुई। स्कूल में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में दिखा कि छात्रा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे लॉबी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए चल रही थी। अचानक उसने रेलिंग पार की और नीचे छलांग लगा दी। सहेलियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वो कूद गई।

लंच ब्रेक में हुआ हादसा

घटना उस वक्त हुई जब स्कूल में लंच ब्रेक चल रहा था। जैसे ही छात्रा ने छलांग लगाई, स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। क्लास की बाकी छात्राएं रेलिंग की ओर दौड़ीं और टीचर भी बाहर आ गईं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गिरने से छात्रा के सिर पर गंभीर चोट आई और हाथ-पैर की हड्डियां टूट गईं। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां आईसीयू में भर्ती किया गया। बाद में परिजन उसे थलतेज के एक अन्य अस्पताल में ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस को गड़बड़ी का संदेह नहीं

नवरंगपुरा पुलिस ने बताया कि अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने स्कूल के शिक्षकों, स्टाफ और कुछ छात्रों के बयान दर्ज कर लिए हैं और CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है।

छुट्टी के बाद लौटी थी स्कूल

स्कूल के मैनेजर प्रग्नेश शास्त्री ने बताया कि छात्रा पिछले पांच साल से इस स्कूल में पढ़ रही थी। हाल ही में वह एक महीने की छुट्टी के बाद सिर्फ 10 दिन पहले स्कूल लौटी थी और उसने मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा किया था। घटना वाले दिन छात्रा को उसके पिता सुबह स्कूल छोड़कर गए थे। क्लास के दौरान छात्रों ने बताया कि वह अचानक चिल्लाने लगी थी, हालांकि टीचर ने उसे शांत कराया था। पुलिस ने इस मामले में Medico-Legal केस दर्ज किया है। उधर, छात्रा की मौत से उसका परिवार सदमे में है और स्कूल के छात्र भी बेहद आहत हैं।


 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!