कोयला खदान में हुआ बड़ा हादसा, भूस्खलन में 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Edited By Updated: 13 Jan, 2026 09:49 PM

a big accident happened in a coal mine 3 laborers died in a landslide

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल (कुल्टी इलाके) में मंगलवार सुबह एक भयानक हादसा हो गया। बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) की एक खुली कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान अचानक भूस्खलन (धंसान) हो गया।

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल (कुल्टी इलाके) में मंगलवार सुबह एक भयानक हादसा हो गया। बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) की एक खुली कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान अचानक भूस्खलन (धंसान) हो गया। यह हादसा बड़ीरा इलाके में हुआ, जहां कुछ मजदूर अवैध तरीके से कोयला निकाल रहे थे। तभी खदान के अंदर बनी सुरंग अचानक भरभराकर गिर गई और कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

अब तक 3 मजदूरों की मौत हो चुकी है। 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन को डर है कि कुछ और लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। 

रैट-होल माइनिंग बना मौत की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां मजदूर “रैट-होल माइनिंग” करते हैं, यानी चूहे की तरह बहुत पतली और खतरनाक सुरंग बनाकर जमीन के अंदर उतरते हैं। यह तरीका बेहद जानलेवा होता है, क्योंकि जरा सी हलचल से पूरी सुरंग गिर सकती है। हादसे के बाद इलाके में परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है। लोगों का आरोप है कि कोयला माफिया के लोग परिजनों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि हादसे को दबाया जा सके और अवैध खनन का भंडाफोड़ न हो।

बीजेपी विधायक का बड़ा आरोप

बीजेपी विधायक अजय पोद्दार ने इस घटना को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा -“गरीब ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर रैट-होल माइनिंग करते हैं। इस खतरनाक धंधे में कोयला सिंडिकेट, पुलिस और सिस्टम की मिलीभगत है। इसी का नतीजा है कि लोग मर रहे हैं।”उन्होंने कहा कि गरीब मजदूरों की जान की कोई कीमत नहीं बची है।

रोज निकलता है अवैध कोयला

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह खदान पहले भी कई बार धंस चुकी है और यहां पहले भी मौतें हो चुकी हैं। फिर भी  रोजाना 3 से 4 ट्रक अवैध कोयला यहां से निकालकर भट्टियों में भेजा जाता है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!