इंडिया घूमने आई थी विदेशी युवती, ऑटो ड्राइवर से हो गया प्यार...जयपुर की सड़कों से फ्रांस तक पहुंची एक सच्चे इश्क की कहानी

Edited By Updated: 06 Jan, 2026 05:43 AM

a foreign woman who came to india as a tourist fell in love with an auto driver

कहते हैं किस्मत कभी टिकट या फ्लाइट से नहीं, बल्कि ऑटो की पिछली सीट पर बैठकर मिल जाती है। फ्रांस से भारत घूमने आई एक युवती और जयपुर के एक साधारण ऑटो ड्राइवर की यह प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रही है।

नेशनल डेस्कः कहते हैं किस्मत कभी टिकट या फ्लाइट से नहीं, बल्कि ऑटो की पिछली सीट पर बैठकर मिल जाती है। फ्रांस से भारत घूमने आई एक युवती और जयपुर के एक साधारण ऑटो ड्राइवर की यह प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रही है। दो अलग देशों, अलग भाषाओं और अलग संस्कृतियों से आने वाले ये दो लोग सिर्फ दिल की आवाज़ से जुड़े और फिर यह रिश्ता मोहब्बत में बदल गया।

इस कहानी की खास बात यह है कि इसमें न कोई दिखावा है, न पैसा और न ही शोहरत। बस सादगी, भरोसा और सच्चा प्यार है, जो आज के दौर में कम ही देखने को मिलता है।

जयपुर की सड़कों पर शुरू हुई अनजानी दास्तान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @venom1s नाम के अकाउंट से शेयर किए गए करीब एक मिनट के वीडियो ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है। वीडियो में कपल की पुरानी और नई तस्वीरों के साथ उनकी पूरी कहानी बताई गई है।


कहानी के मुताबिक, युवक जयपुर में ऑटो रिक्शा चलाता था। उसकी रोजमर्रा की जिंदगी तब बदल गई, जब फ्रांस से भारत घूमने आई युवती सारा उसकी ऑटो में सवारी बनकर बैठी। सारा यूरोप से राजस्थान की संस्कृति और इतिहास देखने आई थीं। युवक ने करीब दो हफ्तों तक अपने ऑटो से उन्हें जयपुर के अलग-अलग हिस्से घुमाए। इन्हीं दिनों बातचीत शुरू हुई, फिर भरोसा बढ़ा और दोस्ती गहरी होती चली गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। भाषा और देश अलग थे, लेकिन भावनाओं की भाषा एक थी।

दूरी, वीजा की मुश्किलें और समाज की दीवारें

जब सारा वापस यूरोप लौटीं, तो दोनों को दूरी का एहसास हुआ। लेकिन रोज घंटों की बातचीत, वीडियो कॉल और मैसेज ने उनके रिश्ते को और मजबूत बना दिया। कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। हालांकि रास्ता आसान नहीं था। सारा के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया। वजह यह थी कि युवक दसवीं पास भी नहीं था और पेशे से ऑटो ड्राइवर था। इन्हीं कारणों से युवक का फ्रांस का वीजा कई बार रिजेक्ट हुआ। यह समय दोनों के लिए सबसे कठिन था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

आखिरकार फ्रांस पहुंचा इश्क

कई कोशिशों, धैर्य और विश्वास के बाद युवक फ्रांस पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। आज यह कपल फ्रांस में साथ रह रहा है और दिवाली के साथ-साथ क्रिसमस भी धूमधाम से मनाता है। वीडियो में युवक भावुक शब्दों में लिखता है,“लोग कहते थे वह तुम्हें छोड़ देगी, लेकिन 13 साल बाद भी वह मेरे साथ है।” आज उनका एक छोटा-सा खुशहाल परिवार है और दो प्यारे बच्चे हैं।

सिर्फ वायरल वीडियो नहीं, बल्कि उम्मीद की कहानी

यह कहानी सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला एक वीडियो नहीं है, बल्कि यह सबूत है कि अगर प्यार सच्चा हो तो सरहदें, वीजा, समाज और हालात भी रास्ता नहीं रोक सकते। जयपुर की गलियों से शुरू हुई यह अनोखी लव स्टोरी फ्रांस तक पहुंचकर यह सिखाती है कि जब दिल जुड़ते हैं, तो रास्ते खुद-ब-खुद बन जाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!