Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jun, 2025 06:58 PM

भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में भारतीय सेना की तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में BSNL ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सेना को सम्मान और ग्राहकों को सौगात देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 336 दिन की वैधता वाला एक खास...
नेशनल डेस्क: भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में भारतीय सेना की तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में BSNL ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सेना को सम्मान और ग्राहकों को सौगात देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 336 दिन की वैधता वाला एक खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹1499 रखी गई है।
बीएसएनएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस प्लान के जरिए ग्राहक न सिर्फ सेवाओं का लाभ उठाएंगे, बल्कि राष्ट्रसेवा में भी भागीदार बनेंगे। बीएसएनएल ने कहा, “हर रिचार्ज पर हम 5% योगदान देंगे – जिसमें 2.5% की छूट ग्राहक को दी जाएगी और शेष 2.5% का योगदान रक्षा विभाग को ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में दिया जाएगा।”
BSNL का ₹1499 वाला प्लान
वैधता: 336 दिन
डेटा: कुल 24GB
कॉलिंग: अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
अन्य लाभ: 5% का कुल लाभ – जिसमें 2.5% ग्राहक को और 2.5% सेना को समर्पित।
बीएसएनएल का यह कदम जहां देशभक्ति को डिजिटल रूप से जोड़ता है, वहीं ग्राहकों को भी बेहतर वैल्यू देने का प्रयास है।