Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Mar, 2023 02:36 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण से मुलाकात कर उन्हें फिल्म “आरआरआर” के गीत “नाटु नाटु” के ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी।
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण से मुलाकात कर उन्हें फिल्म “आरआरआर” के गीत “नाटु नाटु” के ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। राम चरण ने इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है। एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी “आरआरआर” के इस गीत ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर पुरस्कार जीता है।
शाह ने मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं
शाह ने शुक्रवार रात यहां ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' 2023 से इतर पिता-पुत्र से मुलाकात की। बाद में गृह मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि तेलुगु फिल्म उद्योग ने भारत की “संस्कृति और अर्थव्यवस्था” को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। शाह ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों चिरंजीवी और राम चरण से मुलाकात कर खुशी हुई। तेलुगु फिल्म उद्योग ने भारत की संस्कृति व अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। “नाटु-नाटु” गीत के ऑस्कर जीतने और “आरआरआर” की अभूतपूर्व सफलता पर राम चरण को बधाई दी।”