Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Jun, 2025 02:08 PM

अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली एयर इंडिया की एक और उड़ान AI 159 आज तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 एक बड़े हादसे का शिकार हुई थी जिसके बाद लोगों में हवाई यात्रा...
नेशनल डेस्क। अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली एयर इंडिया की एक और उड़ान AI 159 आज तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 एक बड़े हादसे का शिकार हुई थी जिसके बाद लोगों में हवाई यात्रा को लेकर पहले से ही चिंता का माहौल है।
जानकारी के अनुसार AI 171 की जगह मंगलवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए AI 159 फ्लाइट निर्धारित की गई थी लेकिन उड़ान भरने से पहले ही उसमें तकनीकी दिक्कत सामने आ गई। विमान में आई खराबी को देखते हुए एयरलाइन को यह उड़ान रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।
इस घटना से लंदन जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है। एयरलाइन अब प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है। यह लगातार दूसरी घटना है जब अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान प्रभावित हुई है जिससे यात्रियों की चिंता और बढ़ गई है।